IPL के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर कौन हुआ पास कौन हुआ फेल
आईपीएल 2023 का अब केवल एक मैच बचा है फाइनल मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा इस साल आईपीएल मुकाबले खेलने के लिए पूरे दुनिया से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने का प्रयास किया गया था कुछ खिलाड़ी काफी महंगे दामों पर बिके थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी औसत रहा हम आज नजर डालेंगे ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर जिन्हें पैसे तो बहुत मिले लेकिन उनका प्रदर्शन उतना बेहतर रहा या नहीं रहा यह तो आपको तय करना है फिलहाल हम 2023 में उनके आंकड़े आपको जरूर बताने जा रहे हैं सबसे पहले नजर डालते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के बेन स्टोक्स पर इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को काफी भारी भरकम रकम देकर चेन्नई ने अपने खेमे में लाने का प्रयास किया था स्टोक्स बीच में इंजर्ड भी हो गए उन्होंने 276 रन बनाए स्ट्रोक्स के लिए चेन्नई ने 16 .25 करोड रुपए खर्च किए थे वहीं आस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन कोई स्ट्रोक्स के मुकाबले 75 लाख रुपए ज्यादा रकम मिली थी कैमरन ग्रीन गेंद और बैट से सभी को प्रभावित किया मुंबई इंडियंस के लिए संकट के समय में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा उन्होंने 452 रन बनाए आईपीएल 23 में सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के सेम करण थे पंजाब किंग्स ने इनके ऊपर पूरे साडे ₹18 करोड़ रुपए लुटाए लेकिन सेम उतने बेहतर नहीं साबित हुए जितनी रकम उन पर खर्च की गई थी इंग्लैंड का यह खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहा संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज राजस्थान की कप्तानी भी संजू के हवाले थी राजस्थान में इनके ऊपर पूरे 14 करोड रुपए खर्च किए थे संजू ने 362 रन बनाए अपनी कप्तानी से भी प्रभावित किया
दुर्भाग्य साली रहे उनकी टीम अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई हार्दिक पांड्या गुजरात के इस कप्तान ने चमत्कारिक प्रदर्शन करवाया अपनी टीम से लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है हार्दिक की टीम हार्दिक की टीम में मोहम्मद शामी और राशिद खान के बीच पर्पल कैप को लेकर मुकाबला जारी है वहीं दूसरी ओर उनके प्रारंभिक बल्लेबाज शुभ्मन गिल ऑरेंज कैप जीतने के हकदार बन चुके हैं उनके आसपास कोई नहीं है हार्दिक ने 325 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए अभी एक मैच खेलना बाकी है लखनऊ के कप्तान के एल राहुल पर लखनऊ ने पूरे ₹17 करोड़ रुपए खर्च किए थे राहुल ने 279 रन बनाए राहुल दुरभाग्यशाली रहे टूर्नामेंट के बीच में ही गंभीर रूप से घायल हो गए राहुल की चोट कतई अच्छी नहीं जिसकी वजह से आईपीएल के अलावा वह जून के महीने में इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत भारतीय विकेटकीपर जो पिछले काफी अरसे से इंजर्ड होने की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत के ऊपर ₹16 करोड़ रुपए खर्च किए थे दिल्ली के कप्तान भी बनाए गए थे लेकिन पंत दो भाग्यशाली रहे हरिद्वार अपनी मां से मिलते जाते समय उनका एक्सीडेंट हुआ फिलहाल वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें भी वर्ल्ड क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेलने को नहीं मिलेगा विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह सितारा जिसकी चमक इस बार आईपीएल में नजर आई बल्ले से दमदार प्रदर्शन विराट ने 639 रन बनाए विराट को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था आंद्रे रसेल की बात ना हो आईपीएल में ऐसा हो ही नहीं सकता विराट कोहली से महंगे खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल जिनके ऊपर कोलकाता ने ₹16 करोड़ रुपए खर्च किए थे लेकिन इस खिलाड़ी की चमक 1 या 2 मैचों को छोड़ दी जाए तो बाकी मैचों में नजर नहीं आई वेस्टइंडीज मूल के इस खिलाड़ी का बीते वर्षों में शानदार प्रदर्शन रहा है इस बार आंद्रे रसैल अपना पुराना प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए हैरी ब्रुक सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ी उम्मीद से हैरी ब्रुक के ऊपर 13.25 करोड़ रुपए खर्च किए लेकिन हैरी ब्रुक केवल 190 रन ही बना सके हैदराबाद कौन से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह उसे नहीं पूरा कर पाए इस लिस्ट को देखकर साफ तौर से माना जा सकता है आईपीएल 23 महंगे खिलाड़ियों के दम पर नहीं खिलाड़ियों के चमत्कारिक प्रदर्शन पर निर्भर होता है वह कितने में बिका यह कोई मायने नहीं रखता मायने रखता है उसका प्रदर्शन जिस तरीके से इस आईपीएल में रिंकू सिंह शुभ्मन गिल यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ी निकल कर बाहर आए हैं वह अपने आप में काबिले तारीफ बात है किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को भारी-भरकम रकम देकर नहीं खरीदा था लेकिन आईपीएल 23 में इनका प्रदर्शन चमत्कारिक रहा
A look at the performance of the 10 most expensive players in IPL Who passed, who failed IPL 2023
has only one match left Final match will be played between Gujarat and Chennai To select the best players from all over the world to play this year’s IPL match Efforts were made, some players were sold at very high prices but their performance was very average, today we will look at some such players who got a lot of money but whether their performance was as good or not, it is up to you to decide. I am definitely going to tell you his figures, first of all, let’s look at Ben Stokes of Chennai Super Kings, by giving a huge amount to this England player, Chennai had tried to bring this player in their camp, Stokes also got injured in the middle, he got 276 Chennai spent Rs 16.25 crores for strokes scored, while Australia’s Cameron Green got Rs 75 lakhs more for no strokes Cameron Green impressed everyone with the ball and bat. The performance was good, he scored 452 runs. The most expensive player in IPL 23 was Sam Karan of England. Sanju Samson failed to make an impact Wicket-keeper batsman The captaincy of Rajasthan was also handed over to Sanju Rajasthan spent Rs 14 crore on him Sanju scored 362 runs Impressed with his captaincy Hardik Pandya could not succeed in Gujarat, this captain made a miraculous performance from his team, Hardik’s team has reached the final for the second consecutive year. Opening batsman Shubman Gill deserves to win the Orange Cap. There is no one around him. Hardik scored 325 runs and took 3 wickets.
Still one match left to play. Lucknow captain KL Rahul spent ₹17 crore. Rahul scored 279 runs. Rahul was unlucky to get injured midway through the tournament. Rahul’s injury was not very good, due to which apart from the IPL, he also missed the final match of the World Test Cricket Championship to be held in England in the month of June. Rishabh Pant will be able to play Indian wicketkeeper who has been away from the cricket field due to injury for a long time Delhi Capitals team had spent ₹ 16 crores on Rishabh Pant Delhi’s captain was also made but Pant was two lucky He met with an accident while going to meet his mother in Haridwar. He is currently recovering due to which he too will not get to play in the World Cricket Test Championship. Virat Kohli Royal Challengers Bangalore star who shines with the bat Powerful performance Virat scored 639 runs Virat was bought by Royal Challengers Bangalore for Rs 15 crore Andre Russell can’t be talked about in IPL Had spent money but the shine of this player was not seen in the rest of the matches except for 1 or 2 matches. This player of West Indies origin has performed brilliantly in the past years. This Hyderabad player did not do justice to his talent Sunrisers Hyderabad spent 13.25 crores on Harry Brook with great hopes but Harry Brook could score only 190 runs Hyderabad which had high expectations but he could not fulfill it Looking at the list, it can be clearly understood that IPL 23 does not depend on the expensive players but on the miraculous performance of the players. Players like Yashasvi Jaiswal have come out, it is a matter of praise in itself, no franchise had bought these players by paying huge amount, but their performance in IPL 23 was miraculous.
Leave a comment