फर्जी रिपोर्टकर्ता बुलाकर कराई रिपोर्ट शिकायत की बात करने पर 4 दिन मे पेश किया चालान
Rewa Today Desk : ऑडियो रिकॉर्डिंग लेकर पीड़ित पक्ष पहुंचा एसपी कार्यालय की गुढ़ पुलिस पर कार्यवाही की मांगमामले के तार गोविंदगढ़ थाना ट्रेप कार्यवाही से जुड़े नजर आ रहे हैं थाना गुढ़ पुलिस के षडयंत्र से दर्ज कराई गई झूठी रिपोर्ट की पुलिस के उच्च अधिकारियों से जॉच कराए जाने एव षडयंत्र में शामिल थाना प्रभारी गुढ़ सहित दोषी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध प्रशासनिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर पीड़ित ट्रक मालिक रावेंद्र कुमार पटेल निवासी जमोड़ीकला थाना जमोडी जिला सीधी पुलिस अधीक्षक रीवा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है तथा आवेदनों की एक-एक प्रति गृह मंत्री म0प्र0 शासन प्रमुख सचिव गृह पुलिस महानिदेशक भोपाल पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेन्ज को भेजकर कार्यवाही की मांग की है पीड़ित रावेंद्र ने बताया कि वह ट्रका का परिचालन करता है तथा ट्रक के माध्यम से रेत व गिट्टी के परिवहन का कार्य करता है 27 मई 23 को ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 2045 से ड्राइवर लाल जी यादव रेत लोड कराकर निधपुरी खदान से रीवा की ओर जा रहा था शाम करीब 6ः00 बजे थाना गुढ़ के पुलिस कर्मियों ने तहसील गुढ़ मोड़ संजय ढाबा के पास ट्रक को रोक कर ट्रक से उतार कर थाना ले गये वहॉ लाकप में बंद कर ट्रक की चाभी लेकर दूसरे किसी चालक से जीपीएस डिवाइस तोड़वाकर ट्रक को थाना ले आये
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसके साथ थाना में काफी मारपीट भी की गई है इसके बाद ट्रक ड्राइवर लालजी यादव के विरूद्ध थाना गुढ़ में अपराध क्रमांक 0193/2023 धारा 279 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया जब प्रार्थी को 29 मई 2023 को थाना के पुलिस कर्मी संतोष कुमार मिश्रा मोबा नं 9691384542 तथा ठाकुरदीन पटेल मोबा नं 7580886568 से फोन कर बताया कि आपके ड्राइवर के खिलाफ थाना गुढ़ में मामला पंजीबद्ध है तहसील ले जा रहे है आप आ जाओ तब प्रार्थी तहसील पहुंचा और जानकारी हुई कि 151 जाफौ के मामले में पेश किये है और लिखा पढ़ी के बाद तहसील से ड्राइवर को छोड़ दिये इसके बाद प्रार्थी ड्राइवर को लेकर थाना गया और पूंछा कि क्या मामला है तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि तुम्हारे ट्रक से एक्सीडेन्ट हुआ है
रोहित पाण्डेय निवासी भीटा ने रिपोर्ट किया है मामला पंजीबद्ध है तब ड्राइवर ने बताया कि कोई दुर्घटना वाहन से नही हुई है झूठा मामला बनाया गया है तब प्रार्थी रोहित पाण्डेय से दिनांक 29 मई 23 को मिलकर घटना के बारे में जानकारी लिया तो रोहित पाण्डेय ने बताया कि उसके साथ कोई घटना नही घटी है वह कथित घटना स्थल गया ही नही न ही मोहनिया टनल घूमने ही गया उसके एवं उसके दोस्त भूपेन्द्र पटेल के साथ कोई घटना नही हुई न ही दोनो के कोई चोट है न ही उसके पास कोई मोटर साइकिल है थाना गुढ़ के पुलिसकर्मी अंकित द्विवेदी आरक्षक बैच क्रमांक 1132 मोबा नं 9479719186 से एवं आरक्षक बैच क्रमांक 1178 अतुल पाण्डेय मोबा नं 7985700129 से क्रमश 08ः41 शाम एवं 08ः45 शाम 27 मई 23 को रोहित पाण्डेय के फोन नं 8602475174 में फोन कर कहा कि थाने आ जाओ एक एक्सीडेन्ट की रिपोर्ट में हस्ताक्षर करना है तब रोहित ने कहा कि कुछ होगा तो नही तब दोनो पुलिस कर्मियों ने कहा कि तुम्हे कुछ नही होगा हम सब संभाल लेगे हमें खास आदमी चाहिये इसलिये तुम्हे फोन किया हॅू तत्काल आ जाओ तब रोहित पाण्डेय ने बतया कि वह रात्रि 09ः30 बजे थाना पहुचा जहां पर थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय थाना गुढ़ ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट तुम्हे करना है कुछ नही होगा तब रोहित पाण्डेय ने कहा कि मेरे साथ कोई घटना नही हुई है तब टीआई ने कहा कि तुम रिपोर्ट नही करोगे तो तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है तब रोहित ने कहा कि दबाव वश हस्ताक्षर करा लिये है और थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक क्रमांक 892 राकेश वर्मा को कहा कि जैसे मैने कहा कि रोहित पाण्डेय से आवेदन लिखवा कर एफआईआर दर्ज करो और डायरी जॉच विवेचना के लिये सहायक उपनिरीक्षक तीरथ सिंह गोड़ को दे दी गई इस सारे घटना क्रम की मोबाइल रिकार्डिग रोहित पाण्डेय के मोबाइल में मौजूद थी जिसको रोहित पाण्डेय ने प्रार्थी को दे दिया था जिसकी पेन ड्राइव आवेदन के साथ संलग्न कर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है
इसके बाद पीड़ित रावेंद्र विवेचक तीरथ सिंह गोड़ से मिला और कहा कि मैने पता कर लिया है मेरे ट्रक से कोई घटना नही घटी झूठा मामला बनाया गया है तब विवेचक तीरथ सिंह गोड़ ने कहा कि मै जानता हॅू कि आपके साथ गलत हुआ है लेकिन मैं कुछ नही कर सकता थाना प्रभारी का दबाव है मेरा नुकसान हो जायेगा शायद आपकी कोई पुलिस से पुरानी रंजिश है आप लोगो ने पैसे के लेनदेन में थाना गोविन्दगढ़ में टीआई वीरेन्द्र सिंह परिहार प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह एवं आरक्षक राजकुमार प्रजापति को ट्रेप कराया था तब प्रार्थी ने कहा कि मैने नही कराया था 13 फरवरी 22 को प्रार्थी के भतीजे मुनीश सिंह ने कराया था इसके बाद 29 मई 23 को ही रीवा कोर्ट में ट्रक छुड़ाने के लिये आवेदन किया और यह कहा कि मै मामले की शिकायत अधिकारियों से करूंगा रीवा कोर्ट में 30 मई 23 को ट्रक रिलीज करने की तारीख मिलने पर डायरी कम्पलीट करने फिर से रोहित पाण्डेय को थाना बुलाए कागजो में हस्ताक्षर कराये तथा एक आवेदन दबाव बनाकर रोहित पाण्डेय से यह लिखाकर लिये कि ट्रक मालिक जॉन से मारने अपहरण की धमकी दे रहा है प्रार्थी के साथ ऐसा दबाव बनाने किया गया फिर 30 मई 2023 को ही शायं 05ः30 बजे टीआई एवं विवेचक तीरथ सिंह गोड़ कोर्ट डायरी लेकर आये बोले लेट हो गया 31 मई 2023 तारीख बढ़वालो फिर तारीख 31 मई बढ़वाई गई कोर्ट में ही टीआई एवं विवेचक ने कहा कि हम 31 मई को चालान प्रस्तुत कर देते है कुछ नही होगा मामला समाप्त हो जायेगा अब आगे शिकायत नही करना और 31 मई को न्यायालय अजय नागेश जी के यहां ड्राइवर को बुलाकर जुर्म स्वीकार करा दिया गया इस तरह से थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय आरक्षक अतुल पाण्डेय 1178 आरक्षक अंकित द्विवेदी 1132 एवं प्रधान आरक्षक राकेश वर्मा 892 ने मिलकर आपस में षडयंत्र कर झूठा मामला पंजीबद्ध कराये है जिसकी टेलीफोनिक वार्तालाप की आडियो क्लिप मौजूद है जो पेन ड्राइव के साथ सौंप दी गई है तथा फरियादी रोहित पाण्डेय ने दिनांक 29 मई को इस आशय का शपथ पत्र नोटरी के समक्ष तस्दीक कराकर दिया है कि घटना पूरी तरह झूठी है तथा अन्य साक्ष्य के संबंध में थाना का फुटेज एवं मोहनिया टनल कर फुटेज रोहित पाण्डेय की उपस्थित के संबंध में देखा जा सकता है तथा एफआईआर की प्रति भी संलग्न है इस आधार पर दोषियों के खिलाफ प्रशासनिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने मांग की गई है दौरान शिकायत रोहित पांडे एवं उसका दोस्त भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे जिन्होंने यह स्वीकार किया कि उनके साथ एक्सीडेंट की कोई घटना नहीं घटी उनसे पुलिस ने दबाव बस झूठी कार्यवाही कराई है
Reported by calling fake reporter, presented challan in 4 days after talking about complaint

The aggrieved party reached the SP office with the audio recording, demanding action against the Gudh policeThe strings of the case seem to be related to the Govindgarh police station trap proceedings. Administrative and punitive action will be taken against the guilty police officers and employees, including police station in-charge Gudh, for getting the false report lodged with the conspiracy of police station Gudh, to be investigated by higher police officers and involved in the conspiracy. The victim truck owner, Ravendra Kumar Patel, resident of Jamodikala police station, Jamodi District Superintendent of Police Rewa, has pleaded for justice and a copy of the applications has been sent to Home Minister, MP Government, Chief Secretary, Home, Director General of Police, Bhopal, Inspector General of Police, Rewa, demanding action. Has demanded action by sending the range. The victim, Ravendra, said that he operates the truck and does the work of transporting sand and ballast through the truck. On 27 May 23, driver Lal Ji Yadav loaded sand from truck number MP 53 HA 2045. Karakar was going from Nidhpuri mine towards Rewa. At around 6:00 pm, police personnel of police station Gurh stopped the truck near Tehsil Gurh Mor Sanjay Dhaba, took it off the truck and took it to the police station. The truck driver, who brought the truck to the police station by breaking the GPS device, told that he was beaten up a lot in the police station, after which crime number 0193/2023, Section 279 337 of Bhadvi was registered against the truck driver Lalji Yadav in police station Gurh. On May 29, 2023, police station police personnel Santosh Kumar Mishra called the applicant from mobile number 9691384542 and Thakurdin Patel mobile number 7580886568 and told that a case is registered against your driver in Gudh police station, he is taking you to Tehsil, you come then the applicant reached Tehsil and It came to know that 151 has been presented in the case of Jafau and after reading the letter, the driver was released from Tehsil, after that the applicant went to the police station with the driver and asked what was the matter, then the policemen told that your truck had met with an accident, Rohit Pandey resident. Bhita has reported that the case is registered, then the driver told that no accident happened with the vehicle, a false case has been made, then the applicant Rohit Pandey met Rohit Pandey on 29 May 23 and took information about the incident, then Rohit Pandey told that he was with No incident took place, he neither went to the place of the alleged incident, nor did he go to visit the Mohania tunnel. No incident happened with him and his friend Bhupendra Patel, neither of them got any injury, nor did he have any bike. Ankit Dwivedi constable batch number 1132 by mobile number 9479719186 and constable batch number 1178 Atul Pandey by mobile number 7985700129 at 08:41 pm and 08:45 pm respectively on 27th May 23 by calling Rohit Pandey’s phone number 8602475174 and told him to come to the police station and report an accident. in I want to sign then Rohit said if something will happen then both the policemen said that nothing will happen to you, we will take care of everything, we need a special person, that’s why I have called you, come immediately, then Rohit Pandey told that at 09:30 pm he will come to the police station. Reached where station in-charge Praveen Upadhyay police station Gudh said that you have to report like this, nothing will happen then Rohit Pandey said that no incident has happened with me then TI said that if you don’t report then anything can happen to you Then Rohit said that he has signed under pressure and the police station in-charge told the head constable number 892 Rakesh Verma that as I told Rohit Pandey to write an application and file an FIR and give the diary to Assistant Sub-Inspector Tirath Singh God for investigation. The given mobile recording of all this sequence of events was present in Rohit Pandey’s mobile, which was given by Rohit Pandey to the applicant, whose pen drive has been attached with the application and handed over to the Superintendent of Police, after which the victim met Ravendra Vivechak Tirath Singh God. And said that I have found out that no incident happened in my truck, a false case has been made, then the investigator Tirath Singh God said that I know that wrong has happened to you, but I cannot do anything, the pressure of the station in-charge is my loss. It will happen, maybe you have an old enmity with the police, you people had trapped TI Virendra Singh Parihar head constable Babua Singh and constable Rajkumar Prajapati in the money transaction at Govindgarh police station, then the applicant said that I had not made the applicant on February 13, 22 K’s nephew Munish Singh had got it done, after this, on May 29, 23, he applied for the release of the truck in Rewa court and said that I will complain about the matter to the authorities. Again called Rohit Pandey to the police station, got him signed in the papers and made an application under pressure by writing to Rohit Pandey that the truck owner was threatening to kill and kidnap John. At 05:30 TI and Critic Tirath Singh God came with the court diary and said, it is late, extend the date to 31st May 2023, then the date was extended to 31st May. In the court itself, TI and Critic said that we will submit the challan on 31st May, nothing will happen, the matter will end. Now don’t complain further and on 31st May the driver was called to court Ajay Nagesh ji and the crime was accepted.32 and Head Constable Rakesh Verma 892 have conspired together and registered a false case whose audio clip of telephonic conversation is present which has been handed over along with the pen drive and complainant Rohit Pandey has notarized an affidavit to this effect dated 29th May. It has been verified before the CBI that the incident is completely false and in relation to other evidence, the footage of the police station and Mohania tunnel tax footage can be seen in relation to the presence of Rohit Pandey and a copy of the FIR is also attached against the culprits on this basis. Administrative and punitive action has been demanded. During the complaint, Rohit Pandey and his friend Bhupendra Patel were also present, who accepted that no incident of accident happened to them, the police just forced them to take false action.
Leave a comment