हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल शहीद अब्दुल्लाह का उर्स हुआ संपन्न
रीवा के अस्पताल चौराहे के पास मुस्लिम हिंदू एकता और सांप्रदायिक सदभावना के प्रतीक हजरत शहीद अब्दुल्लाह शाह रहमतुल्ला अलेह का उर्स पाक शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यह परंपरा पिछले 200 सालों से निभाई जा रही है यहां पर मौजूद बाबा की 200 वर्ष पुरानी मजार शरीफ में तीन दिवसीय उर्स बड़े ही शान और सौकत के साथ मनाया गया जिसमे काफी संख्या में दूर दूर से लोग पहुंचे।
रीवा के अस्पताल चौराहे के पास कलामंदिर के सामने हजरत शहीद अब्दुल्लाह शाह रहमतुल्ला अलेह की मजार शरीफ मौजूद है जहां पर हर धर्म के लोग पहुंचते है। शनिवार को मुल्क व मिल्लत की सलामती अमन चैन कायम होने तथा तमाम किस्म की आफतों से निजात दिलाने तथा आपसी भाईचारा कायम करने की दुआओं के साथ पूरे एहतेराम व अकीदत के साथ तीन दिवसीय उर्स बड़े ही धूम धाम से समाप्त हुआ। उर्स का आयोजन 1 तारीख से शुरू हुआ जिसमें गुसल, कुरान खानी से उर्स की शुरुआत हुई और जायरीनों के लिए तीनों दिन लंगर का इंतजाम किया गया था। मरहूम शकूर खान के फोर्ट रोड स्थित पुराने मकान से उर्स के तीसरे दिन शाही संदल और चादर पेश की गई । जो जुलूस के रुप फोर्ट रोड होते हुए कला मंदिर हजरत शहीद अब्दुल्लाह शाह की मजार पहुंचा। इस जुलूस में घोड़ा रोड लाइट डीजे और धमाल सभी साथ चल रहे थे और बाबा के चाहने वाले संदल के साथ चल रहे थे। हम आपको बताना चाहेंगे यह मजार 200 वर्षों से भी पुरानी बताई जा रही यहां हिंदू और मुस्लिम भाईचारे का एक जीता जागता नमूना है ऐसा मानना है कि जो भी इस मजार में आकर दिल से दुआ मांगता है उसकी दुआ खाली नहीं जाती। जिसके चलते दूर-दूर से यहां पर लोग आते हैं अपनी मुरादों को पूरी करने की बाबा से दुआ की दरखास्त करते हैं यहां पर सभी धर्म के लोग अपनी और अपने घर वालों के हक में दुआ करते हैं इस उर्स में रीवा से ही नहीं बल्कि विंध्य क्षेत्र से जायरीन आते हैं बाबा का उर्स हर साल 1 जून से शुरू होकर 3 जून तक चलता है।
Shaheed Abdullah’s Urs, an example of Hindu-Muslim unity, was celebrated Near the hospital intersection of Rewa
the symbol of Muslim-Hindu unity and communal harmony, Hazrat Shaheed Abdullah Shah Rahmatullah Aleh’s Urs Pak was celebrated with great pomp on Saturday. This tradition is being followed for the last 200 years. A three-day Urs was celebrated with great pomp and show in Baba’s 200-year-old Mazar Sharif, in which a large number of people reached from far and wide.
The Mazar Sharif of Hazrat Shaheed Abdullah Shah Rahmatullah Aleh is present in front of the Kalamandir near the hospital square of Rewa where people of all religions reach. On Saturday, the three-day Urs ended with a lot of fanfare, with full respect and devotion, with blessings for the country and the nation’s peace and peace, to get rid of all kinds of calamities and to establish mutual brotherhood. The celebration of Urs started from 1st in which Urs started with Gusal, Quran Khani and langar was arranged for all the three days for the pilgrims. Shahi sandal and chadar were presented on the third day of Urs from the old house of late Shakur Khan at Fort Road. Which reached Kala Mandir Hazrat Shaheed Abdullah Shah’s tomb in the form of a procession via Fort Road. In this procession, Ghoda Road Light DJ and Dhamaal were walking along and Baba’s fans were walking with Sandal. We would like to tell you that this mazar, which is said to be more than 200 years old, is a living example of Hindu and Muslim brotherhood. It is believed that whoever comes to this mazar and prays from the heart, his blessings do not go empty. Due to which people come here from far and wide and seek blessings from Baba to fulfill their wishes. Here people of all religions pray for themselves and their families. In this Urs, not only from Rewa but also from Vindhya Baba’s Urs starts from June 1 and continues till June 3 every year.
Leave a comment