नईगढ़ी रघुराजगढ़ माइक्रो इरिगेशन में गड़बड़ियां ही गड़बड़ियां
Rewa Today Desk :रघुराजगढ़ में बनाया जा रहा है माइक्रो इरिगेशन का प्रेशर ब्रेक टैंक नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन का फेज वन कार्य वर्ष 2018 में पूर्ण किया जाकर किसानों के खेतों में पानी दिए जाने का था प्रावधान लेकिन अभी तक पीबीटी टैंक नही बन पाया जिसकी वजह से किसानों के खेतों में पानी अभी तक नहीं पहुंच पाया है जिले के ऊंचाई क्षेत्रों में स्थित ग्रामों में परंपरागत सिंचाई पद्धति से नहर खोदकर कर खेतों की सिंचाई सफल न होते हुए देखकर सरकार ने नए जमाने की उन्नत तकनीकों का प्रयोग करना लाजिमी समझा। जिसका नतीजा यह हुआ की रीवा जिले में फेज वन के तहत 855 करोड़ की लागत से नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन परियोजना लाई गई। इस परियोजना का कार्य वर्ष 2017-18 में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन जैसा की हमेशा ही होता आया है कि शासन की कोई योजना कभी भी निर्धारित समय में पूर्ण नहीं हो पाती इस योजना का भी हाल कुछ ऐसा ही हुआ। नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन का काम अभी भी अधूरा है। जो कार्य वर्ष 2018 में पूर्ण किया जाना था उसमे कंपनी का लिक्विडेशन बताया जाकर नए सिरे से टेंडर हुआ और नया लक्ष्य 2021-22 के लिया निर्धारित हुआ था। जेपी कंपनी द्वारा पीबीटी टैंक बनाए जाने तक का कार्य 2023 तक भी पूर्ण नहीं किया जा सका है।रघुराजगढ़ में बनाया जा रहा पीबीटी टैंक नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन फेज वन से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण कार्य पीबीटी टैंक के निर्माण से संबंधित काम रघुराजगढ़ ग्राम के पास किया जा रहा हैं। रघुराज गढ़ से गुजरने वाली बहुती मेजर कैनाल से जोड़कर इस बड़ी क्षमता के पीबीटी टैंक का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य को वर्तमान में नई दिल्ली स्थित जयप्रकाश अर्थात जेपी कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। हो रहे इस कार्य में कई टेक्निकल गड़बड़ियां नजर आ रही है जिसकी वजह से समय पर कार्य पूरा नहीं हो पा रहा एक्सपर्ट रिटायर्ड चीफ इंजीनियर शेर बहादुर सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी प्रेशर ब्रेक टैंक के विषय में और नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन फेज वन की बदहाली के बारे में साफ तौर से कहते हैं समय रहते अगर इस परियोजना को पूरा कर लिया गया होता आज यह इलाका संपन्न हो गया होता तमाम जगह पानी पहुंच गया होता सिंचाई के साधन हो गए होते किसान मौसम के आश्रय नहीं नहर के आश्रय अपनी फसल बोता लेकिन सरकारी परियोजनाओं में शिवा भ्रष्टाचार पर कुछ नजर नहीं आता काम अभी पूरा हुआ नही निर्माण कार्य टूटने फूटने लगा एक तरफ परियोजना पूरी होगी दूसरी तरफ मेंटेनेंस का कार्य शुरू हो जाएगा ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है इस परियोजना का क्या हाल होने वाला है
In Micro Irrigation Pressure break tank of micro irrigation is being built in Raghurajgarh Phase one work of Naigarhi Micro Irrigation was completed in the year 2018 and there was a provision to give water to the farmers’ fields but till now PBT tank has not been made Due to which water has not yet reached the fields of the farmers of the district Seeing that the irrigation of fields by digging canals with the traditional irrigation method was not successful in villages located in high altitude areas, the government thought it necessary to use the advanced techniques of the new age. As a result of which Naigarhi Micro Irrigation Project was brought in Rewa district under Phase One at a cost of 855 crores. The target was set to complete the work of this project in the year 2017-18. But as it has always happened that no scheme of the government can ever be completed in the stipulated time, the condition of this scheme also happened in the same way.
The work of Naigarhi micro irrigation is still incomplete. The work which was to be completed in the year 2018, in which the liquidation of the company was told, a fresh tender was held and the new target was fixed for 2021-22. Till 2023, till the construction of PBT tank by Jaypee Company, the work could not be completed. PBT tank being built in Raghurajgarh, an important work related to Naigarhi Micro Irrigation Phase One, work related to the construction of PBT tank was done near Raghurajgarh village. are going The construction work of this large capacity PBT tank is being done by connecting it to the Bhuti Major Canal passing through Raghuraj Garh. This work is currently being done by New Delhi based Jayaprakash i.e. Jaypee Company. There are many technical glitches in this ongoing work, due to which the work is not being completed on time. Expert Retired Chief Engineer Sher Bahadur Singh and Social Worker Shivanand Dwivedi regarding the Pressure Break Tank and the plight of Naigarhi Micro Irrigation Phase One. It is clearly said that if this project would have been completed in time, today this area would have been prosperous, water would have reached everywhere, there would have been means of irrigation, farmers would have grown their crop under the shelter of the canal, not the shelter of the weather, but the government There is no visible corruption in the projects, the work has not yet been completed, the construction work has started breaking down, on one side the project will be completed, on the other side the maintenance work will start, it can be easily guessed, what will happen to this project.
Leave a comment