सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपी एक मोटरसाइकिल तीन चाकू बरामद किए
Rewa Today Desk गंभीर वारदात की फिराक में धारदार हथियार लेकर घूम रहे 03 आरोपियो को सिटी कोतवाली पुलिस नें अबैध आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार पुलिस के द्वारा द्वारा आदतन आरोपियों की धार पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार को मुख़बिर के द्वारा सूचना मिली की चुनहाई कुआ, अशोक टावर के पास एवं निपनिया के पास 03 व्यक्ति धारदार हथियार लेकर राह चल रहे व्यक्तियो डरा धमका रहा है कोई गम्भीर वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेकर तरहटी के पास कोतवाली पुलिस टीम ने मौके से रेड कार्यवाही करते हुए 03 आरोपी को अवैध धारदार चाकू के साथ मौके से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना नाम रामचरण कुशवाहा पिता रामनिवास कुशवाहा निवासी अमरपाटन सतना रफीक पिता असफाक खान निवासी बिछिया और शुभम कोरी पिता मुन्ना कोरी निवासी रानीतालाब का होना बताए उक्त आरोपियों के पास अवैध धारदार हथियार पाए जाने से आरोपियो के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 341/2023, 343/2023 एवं 366/2023 धारा 25-B आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस को तलाशी के दौरान इनके पास से 03 लोहे का धारदार चाकू कीमती 850 रूपये के बरामद हुए हैं वहीं दूसरे मामले में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ उप निरीक्षक लंकेश्वर वर्मा ने पकड़ने में सफलता पाई पकड़े गए युवक के पास विक्रांत मोटरसाइकिल मिली है जिसके नंबर प्लेट और चेचिस नंबर में अंतर था पुलिस की पूछताछ में युवक का नाम मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद सफी उद्दीन निवासी निपानिया बताया मोटरसाइकिल चोरी की है बेचने के लिए घूम रहा था पुलिस ने अपराध क्रमांक 365 बटे 23 धारा 379, 414 ,420 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, प्र.आर राजेश सिंह बलराम पासी का महत्वपूर्ण योगदान रहा
City Kotwali police recovered four accused, one motorcycle and three knives in different cases.
City Kotwali police arrested 03 accused with illegal arms who were roaming around with sharp weapons in the wake of a serious incident. During the ongoing campaign, Inspector Aditya Pratap Singh Parihar, in-charge of the police station, received information from the informer that 03 persons carrying sharp weapons near Chunhai Kua, near Ashok Tower and near Nipania are threatening people to commit a serious incident. Taking the informer’s information seriously, the Kotwali police team conducted raids from the spot near Tarhati and took 03 accused into custody with illegal sharp knives and interrogated them. The accused gave his name Ramcharan Kushwaha father Ramniwas Kushwaha Resident Amarpatan Satna Rafiq father Asfaq Khan resident Bichhia and Shubham Kori father Munna Kori resident Ranitalab, crime numbers 341/2023, 343/2023 and 366/ against the accused in Police Station City Kotwali Rewa due to illegal sharp weapons being found with the said accused. 2023 Section 25-B Arms Act has been established and sent to judicial custody. During the search, the police recovered 03 sharp iron knives worth Rs 850 from them, while in the second case, sub-inspector Lankeshwar Verma along with the stolen motorcycle was successful in catching Vikrant motorcycle, whose number plate was found near the caught youth. And there was a difference in Chechis number In the interrogation of the police, the name of the young man, Mohammad Bilal, father Mohammad Safi Uddin, resident of Nipania, told that the motorcycle was stolen and was roaming around to sell. Inspector Aditya Pratap Singh Parihar, Pr.R Rajesh Singh Balram Pasi played an important role in arresting the accused.
Leave a comment