रीवा के शारदा नगर की तस्वीर बदलेगी कई निर्माण कार्य हुए शुरू
रीवा नगर निगम के वार्ड 4 में 43 लाख के आर सी सी नाली, पार्क की बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का काम वार्ड पार्षद एवम अनंतपुर सोसायटी अध्यक्ष ने प्रारंभ कराया रीवा शहर के शारदा नगर वार्ड नंबर 4 में 43 लाख रूपये की लागत से बनाएं जाने वाले नाली निर्माण , पार्क बाउंड्री वॉल कार्य का भूमिपूजन दारा सिंह एवम् अनंतपुर सोसायटी अध्यक्ष सतीश पाण्डेय ने किया। इस दौरान समस्त मोहल्ले वासी भी उपस्थित रहे। संपूर्ण मोहल्ले में मास्टर प्लान के तहत नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे यहां के रहवासियों की जल भराव की समस्या का पूर्णतः निराकरण होगा। स्थानीय विधायक एवम पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवम महापौर अजय मिश्रा बाबा को सभी मोहल्ला वासियों ने इस कार्य को मूर्त रुप देने के लिए साधुवाद एवम आभार प्रकट किया। नाली न होने से जल निकासी की समस्या रहती थी अब यह समस्या दूर होगी और पूरे मोहल्ले का पानी आसानी से निकल सकेगा।। क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा बताया गया कि नाली निर्माण हो जानें से गलियों में पानी की निकासी सुगमता से हो सकेगी। शारदा नगर कालोनी में बनने वाले नाला निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस नाले के निर्माण से लाेगाें काे गंदगी से निजात मिलेगी। इस निर्माण कार्य से वार्ड 4 के निवासियों को आने जाने के लिए भी सुविधा मिलेगी।भूमिपूजन के दौरान श्री हेमंत शर्मा रिटायर्ड डी एस पी, समाज सेवी यू आर एस सिंह, वीरेंद्र पांडेय, ब्रिजेश पांडेय, योगेंद्र सिंह परिहार, कृपा शंकर शुक्ल, संविदाकार अतुल तिवारी, लालता प्रसाद द्विवेदी, रामबालक पांडेय, गंगाधर द्विवेदी, दुर्गा तिवारी, गोकुल , सूरज सेन सहित शारदा नगर जनों की उपस्थिति रही यह रीवा शहर का पहला ऐसा बॉर्डर जिसने रीवा विधायक और रीवा महापौर दोनों को काम की शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया शहर में दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा साफ नजर आता है मोहल्ले में विकास कार्य होने से सभी खुश नजर आए
Ward Councilor and Anantapur Society President started the construction work of 43 lakh RCC drain, boundary wall of the park in Ward 4 of Rewa Municipal Corporation. Dara Singh and Anantapur Society President Satish Pandey did Bhumi Pujan of construction, park boundary wall work. During this, all the residents of the locality were also present. Drain construction work is being done in the entire locality under the master plan, which will completely solve the problem of water logging of the residents here. Local MLA and former Minister Rajendra Shukla and Mayor Ajay Mishra Baba were thanked and thanked by all the local residents for giving concrete shape to this work. There used to be a problem of water drainage due to lack of drain, now this problem will be removed and the water of the whole locality will be able to drain easily. It was told by the residents of the area that if the drain is constructed, the drainage of water in the streets will be done easily. Bhoomi Poojan was done for the construction of drain in Sharda Nagar Colony. With the construction of this drain, people will get rid of the filth. This construction work will also facilitate the residents of Ward 4 to come and go. During Bhumi Pujan, Mr. Hemant Sharma Retired DSP, Social worker URS Singh, Virendra Pandey, Brijesh Pandey, Yogendra Singh Parihar, Kripa Shankar Shukla, Contractor Sharda Nagar people including Atul Tiwari, Lalta Prasad Dwivedi, Rambalak Pandey, Gangadhar Dwivedi, Durga Tiwari, Gokul, Suraj Sen were present, this is the first such border of Rewa city which thanked both Rewa MLA and Rewa Mayor for starting the work. The figure of thirty-six is clearly visible between the two. Everyone was happy because of the development work in the locality.
Leave a comment