Rewa Today Desk : जनपद पंचायत हनुमना में 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।डॉ. अमित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में आने वाले व्यक्तियों को आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है।
आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हर साल 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार कराया जा सकता है। यह सुविधा बड़े निजी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी मान्य है।इस शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
Leave a comment