आप ने बढ़ते अपराध टोल प्लाजा की गुंडागर्दी को रोकने प्रशासन से कि अपील
स्थानीय कॉफी हाउस में आम आदमी पार्टी रीवा के द्वारा बढ़ते अपराधो को रोकने के लिए आप लोकसभा प्रभारी अमित सिंह ने प्रेस वार्ता कर के रीवा जिला प्रशासन से अपील करते हुए मांग की रीवा जिले में बढ़ते अपराध की वजह नशा है इसको रोका जाए बीते दिन उनके साथ भी एक हादसा हुआ जब वह 30 मई को मढ़ी कला से निकल रहे थे उसी दौरान कुछ अनजान व्यक्तियों के द्वारा गाड़ी में पत्थर से हमला कर उन्हें लूटने का प्रयास किया गया। यह हादसा अकेले उनके साथ नहीं हुआ रीवा में इस तरीके के हादसे आम से हो गए हैं इस तरह की वारदात रीवा जिले के अन्दर बहुत ज्यादा मात्रा में हो रही है और इन अपराधियो को पकड़ने के लिए पुलिस बल कोई फुर्ती नही दिखा रही है और कल जिस तरह से गढ़ में पंजाबी धावा के पास जो कुछ हुआ इसका जिम्मेदार कही ना कही MPRDC है क्योंकि मध्यप्रदेश के अंदर टॉलप्लाजा द्वारा टोल शुल्क पर डबल शुल्क वसूला जा रहा है टोल में घंटों गाड़ियां खड़ी होती हैं कोई बोलने वाला नहीं कोई देखने वाला नहीं इस में कही ना कही सरकार का साथ है जो इस तरह के टोल संबंधित कानूनों के अनुसार डबल टोल शुल्क का प्रावधान नहीं है एवं स्थानीय वाहनों का शुल्क आधा होना चाहिए एवं प्रत्येक टोल प्लाजा के पास एंबुलेंस, रेस्क्यू वाहन, पेट्रोलिंग वाहन अनिवार्य रूप से संचालित अवस्था में होना चाहिए। लेकिन मध्यप्रदेश के टोला प्लाजा में ऐसी सुविधाएं नहीं है और सरकार चुप्पी साधे हुए हैं एवं रोड के नियम में भी रोड का नियमित मेंटीनेंस होना चाहिए जिसकी जांच प्रशासन द्वारा नियमित होना चाहिए। ठेकेदार ने सड़क खोद दी बनाने के लिए तैयार नहीं टोल प्लाजा मनमानी वसूली से बाज नहीं आ रहा इन नियमों का खुला उल्लंघन कर जनता को लुटा जा रहा है।इस प्रेस वार्ता में लोकसभा प्रभारी अमित सिंह, मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश, जिला सहसचिव मनबहादुर, युथ विंग उपाध्यक्ष शुभम सिंह, प्रसन्न पटेल, सुभम द्विवेदी, सूरज द्विवेदी (लक्की) उपस्थित रहे
AAP appealed to the administration to stop the increasing crime of toll plaza hooliganism.
AAP Lok Sabha in-charge Amit Singh appealed to the Rewa district administration in a press conference to stop the increasing crimes by the Aam Aadmi Party Rewa in the local coffee house, demanding that the reason for increasing crime in Rewa district should be stopped. There was also an accident when he was leaving Madhi Kala on May 30, at the same time some unknown persons tried to rob him by pelting stones at his car. This incident did not happen with him alone, such incidents have become common in Rewa. Such incidents are happening in large numbers in Rewa district and the police force is not showing any promptness to catch these criminals and tomorrow MPRDC is somehow responsible for whatever happened near the Punjab attack in Garh, because inside Madhya Pradesh toll plazas are charging double fee on toll fee. Somewhere I am with the government that there is no provision of double toll fee according to such toll related laws and the fee for local vehicles should be halved and ambulances, rescue vehicles, patrolling vehicles must be mandatorily operated near each toll plaza. Should be in But there are no such facilities in Tola Plaza of Madhya Pradesh and the government is keeping silence and there should be regular maintenance of the road in the rules of the road, which should be checked regularly by the administration. The contractor is not ready to dig up the road, the toll plaza is not desisting from arbitrary recovery, in open violation of these rules, the public is being looted. In this press conference, Lok Sabha in-charge Amit Singh, media in-charge Ved Prakash, District Joint Secretary Manbahadur, Youth Wing Vice President Shubham Singh, Prasanna Patel, Subham Dwivedi, Suraj Dwivedi (Lucky) were present.
Leave a comment