रोजगार सहायक राकेश प्रजापति पिता देव शरण प्रजापति ग्राम बेलगांव तहसील सरई जनपद पंचायत देवसर जिला सिंगरौली का रहने वाला उसने ग्राम बेलगांव तहसील सराय जिला सिंगरौली से जोकि उसी गांव के सरपंच भी हैं से6000 रुपए की रिश्वत मांगी थी राकेश प्रजापति रोजगार सहायक को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रेल्वे तिराहा सरई सिंगरौली के पास से रंगे हाथों पकड़ लिया सरपंच सुखेंद्र सिंह ने शिकायत की थी लोकायुक्त में रोजगार सहायक पैसे मांग रहा है 12 हितग्राहियों के कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका जनपद से प्रदाय कराने हेतु ₹6000 रिश्वत की मांग कर रहा है आरोपी द्वारा ₹3000 रिश्वत पूर्व में कि ले चुका है और ₹6000 रिश्वत लेते हुए आज आगे हाथ पकड़ा गया आज की इस कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी इंस्पेक्टर जिया उल हक के साथ उनके ट्रेप के सदस्य dsp राजेश पाठक सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रहे लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को रेलवे तिराहा सरई के पास जैसे ही उसने सरपंच सुखेंद्र सिंह से पैसे लिए रंगे हाथों पकड़ लिया खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी
![लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई रोजगार सहायक रंगे हाथों पकड़ा गया](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/लोकायुक्त-रीवा-की-कार्यवाई-रोजगार-सहायक-रंगे-हाथों-पकड़ा-गया.jpg)
Action of Lokayukta Rewa Employment Assistant caught red handed
Employment Assistant Rakesh Prajapati father Dev Sharan Prajapati village Belgaum Tehsil Sarai Janpad Panchayat Devsar District Singrauli He demanded a bribe of Rs.6000 from village Belgaum Tehsil Sarai District Singrauli who is also Sarpanch of the same village Rakesh Prajapati was caught red-handed by the Lokayukta police taking bribe from the Railway Tiraha Sarai Singrauli Sarpanch Sukhendra Singh had complained to the Lokayukta that the Employment Assistant is asking for money for providing evaluation booklets of works of 12 beneficiaries from the district. 6000 is demanding bribe, the accused has taken ₹ 3000 bribe in the past and was caught today while taking ₹ 6000 bribe. A 12-member team was present, the Lokayukta caught the Employment Assistant red-handed near Railway Tiraha Sarai as soon as he took money from Sarpanch Sukhendra Singh, the proceedings were going on till the news was written.
Leave a comment