कांग्रेसियों ने केक भी काटा नारी सम्मान का फॉर्म भी भरा एक तरफ महिलाओं के फॉर्म दूसरी तरफ नेता का जन्मदिन कांग्रेसी इन दिनों लगातार सड़कों पर अगर इसी तरीके से कांग्रेसी सड़कों पर नजर आए तो माना जा सकता है भारतीय जनता पार्टी के लिए विधानसभा की राह आसान नहीं होगी 18 जून के बाद 19 जून 2023 को भी कांग्रेसियों ने नारी सम्मान योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया…………….जिसमें भारी तादाद में महिला और लड़कियों के फॉर्म भरे गए
नारी सम्मान योजना के तहत जिसमें कांग्रेस पार्टी कह रही है हमारी सरकार आई तो हम 15 सो रुपए हर महिला को देंगे कांग्रेस पार्टी के इस कैंप में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रीवा जिले के प्रभारी प्रताप भानु शर्मा जिले के सह प्रभारी दुर्गेश पटेल जिला अध्यक्ष कांग्रेस आदरणीय राजेंद्र शर्मा ,महापौर अजय मिश्रा बाबा सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जन वार्ड की महिलाएं भारी तादाद में मौजूद रहे इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा नेतागण लगातार दौड़ भाग करते नजर आए नारी सम्मान योजना का फॉर्म भरा थे.नजर आए कांग्रेस पार्टी के इस नारी सम्मान योजना फॉर्म भरा ओके आयोजन में वार्ड 21,29,30,38 मे आने वाली महिलाओं के फॉर्म भरे गए कांग्रेसियों का कहना है हम अलग अलग वार्ड में कैंप लगाकर इस तरीके का आयोजन करते रहेंगे हमें महिलाओं को हक देना है उनका सम्मान वापस लौट आना है नारी सम्मान योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में हजारो कि संख्या मे फार्म भरे गए। इस दौरान कांग्रेसियों ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया नारी सम्मान योजना का यह कार्यक्रम पूर्व पार्षद डैडू तिवारी, रफीक मनिहार इलाके के तमाम कांग्रेसियों ने मिलकर किया था
Along with Nari Samman Yojana, former national president’s birthday was also celebrated
It is possible that the path to the assembly will not be easy for the Bharatiya Janata Party. After June 18, on June 19, 2023, the Congressmen organized a program under the Nari Samman Yojana, in which a large number of women and girls filled forms under the Nari Samman Yojana……….. in which The Congress party is saying that if our government comes, we will give 1500 rupees to every woman in this camp of the Congress party,
in which Rewa district in-charge Pratap Bhanu Sharma, district co-incharge Durgesh Patel, district president Congress respected Rajendra Sharma, mayor Ajay Mishra Baba and women of the Senior Jan Ward of the Congress Party were present in large numbers, during this the Congress workers and leaders were seen running continuously. Forms for Nari Samman Yojana were filled. In Ward 21, 29, 30, 38, forms were filled for women. Congressmen say that we will continue to organize camps in different wards. Thousands of forms were filled in this program organized under. During this, the Congressmen celebrated the birthday of former National President of the Congress Party, Rahul Gandhi, by cutting a cake.
Leave a comment