विधानसभा अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
रीवा 30 को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने रीवा जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। श्री गौतम शांति विला कालोनी में अखिलेश पाण्डेय के निवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत सरोज त्रिपाठी, बिहारीलाल पाण्डेय एवं बृजवासी लाल मिश्रा द्वारा आयोजित पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
विधानसभा अध्यक्ष रतहरा में कामता सिंह के आवास में आयोजित कार्यक्रम में एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी द्वारा आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान आयोजकों ने विधानसभा अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क सहायक म.प्र. विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम उपस्थित रहे
Assembly Speaker participated in various programs
Assembly Speaker Girish Gautam participated in various programs during his stay in Rewa district on 30th. After attending the program organized at Akhilesh Pandey’s residence in Shri Gautam Shanti Villa Colony, Saroj Tripathi attended family programs organized by Biharilal Pandey and Brijwasi Lal Mishra.
Assembly Speaker attended the program organized at Kamta Singh’s residence in Rathara and also attended the family program organized by former MLA Laxman Tiwari. During this, the organizers warmly welcomed the Speaker. In the program Public Relations Assistant M.P. Assembly Pushpendra Gautam was present
Leave a comment