ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते भारत को एक तरफा पराजित करने में सफलता पाई इसी के साथ नई जारी टेस्ट रैंकिंग में शुरू के तीनों स्थानों पर कब्जा करने में कामयाबी ही पाई पहले स्थान पर लाबुसेन है उनके 903 अंक है भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दूसरे और तीसरे नंबर पर बरकरार है स्टीव स्मिथ 885 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हेड के स्टीव स्मिथ से 1 अंक कम है 884 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आज से लगभग 39 साल पहले कुछ इसी तरीके का कारनामा किया था वेस्टइंडीज के खिलाड़ी प्रारंभिक बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज उस समय के कप्तान वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और मध्यक्रम के बल्लेबाज लेरी गोम्स ने कहते हैं इतिहास अपने को दोहराता है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसी इतिहास को दोहराया न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन चौथे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं भारत का कोई भी बल्लेबाज पहले 10 में नहीं है शिवा ऋषभ पंत को छोड़कर ऋषभ टेस्ट क्रिकेट में काफी अरसे से बाहर हैं दसवें नंबर पर मौजूद है कप्तान रोहित 12 विराट कोहली 13 नंबर पर मौजूद है यह तो हुई बल्लेबाजी की बात गेंदबाजी में वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में अंतिम 11 में ना खिलाया गया भारतीय खिलाड़ी मौजूद है हम बात कर रहे हैं रविचंद्र अश्विन की नंबर 1 की पोजीशन है ऑलराउंडर की बात की जाए तो अश्विन यहां भी नजर आ रहे हैं लेकिन जडेजा के बाद चौथे नंबर पर ऑलराउंडर की लिस्ट में अक्षर पटेल भी मौजूद नजर आ रहे हैं गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा नौवें नंबर पर मौजूद है टेस्ट क्रिकेट से काफी अरसे से दूर जसप्रीत बुमराह फिलहाल आठवें नंबर पर मौजूद है यह थी उन खिलाड़ियों की लिस्ट जो वर्तमान में बेहतर प्रदर्शन करके किसी न किसी विधा में टॉप टेन में मौजूद हैं
Australia’s three batsmen in ICC Test rankings Top 3 Ashwin on top in bowling
Australia’s batsmen in the final match of the World Test Championship against India succeeded in defeating India one-sided, with this the newly released Test rankings Labuschagne is at the first position with 903 points. Steve Smith and Travis Head, who scored centuries against India, remain second and third. Steve Smith is at the second position with 885 points. 1 point less than Steve Smith in third place with 884 points West Indies players opening batsman Garden Greenidge, then West Indies captain Clive Lloyd and middle-order batsman Larry Gomes had achieved the same feat almost 39 years ago. They say history repeats itself Aussies repeat history New Zealand skipper Williamson at number four Pakistan captain Babar Azam at number five No Indian batsman in top 10 Rishabh Test cricket except Shiva Rishabh Pant I have been out for a long time Captain Rohit is at number 12 Virat Kohli is at number 13 There is Ravichandran Ashwin’s number 1 position. If we talk about all-rounders, Ashwin is also seen here, but after Jadeja, Akshar Patel is also present in the list of all-rounders at number four. Among bowlers, Ravindra Jadeja is at number nine. Jasprit Bumrah, who has been away from Test cricket for a long time, is currently at number eight. This was the list of players who are currently in the top ten in some form or the other by performing well.
Leave a comment