Rewa Today Desk : लकड़ी लेने जंगल गई दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म पांच आरोपी गिरफ्तार दो फरार हनुमाना थाने का मामला वीडियो हुआ वायरल रीवा जिले के हनुमाना थाना अंतर्गत एक बार फिर से दिल को दहला देने वाली घटना निकल कर सामने आई है इस बार घटना मारपीट की नहीं दुष्कर्म की है वह भी एक बच्ची के साथ नहीं दो बच्चियों के साथ रीवा में संभवत इस तरीके का पहला मामला निकाल कर सामने आया है जिसमें एक ही समय में एक ही साथ 7 आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया घटना लगभग 25 दिन पुरानी है जिसका वीडियो वायरल हुआ हनुमाना थाने की पुलिस ने वीडियो देखने के बाद तत्काल ही लड़की की खोजबीन प्रारंभ की लड़की से महिला पुलिस ने पूछताछ की पूछताछ में लड़की ने डर की वजह से चुप रहना बताया साथ ही घटना के बारे में पूरी जानकारी महिला पुलिस को दे दी
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 नफर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है दो आरोपी जो की पुलिस को देख कर भाग गए थे उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को रवाना किया गया है पुलिस को उम्मीद है उन दो आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों को इस बात की जानकारी हुई पुलिस नहीं पूरे मामले की खोज खबर की सात आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 376 (डी ए) 376 (3) 506 व 5/ 6 पॉक्सो एक्ट एवं 66ई,67,67(ए) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। एडिशनल एसपी रीवा अनिल सोनकर से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को स्वयं संज्ञान में लिया वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था मामला हनुमाना थाना अंतर्गत है पुलिस ने तत्काल ही वीडियो में दिख रही लड़की को खोजा दोनों बच्चियों से पूछताछ की 5 आरोपियों को धर पकड़ा 2 को भी जल्द पकड़ने की बात कही
Leave a comment