Rewa News Airport To Bhopal Flight Booking: 21 अक्टूबर 2024 को मध्य प्रदेश के रीवा की धरती से दुनिया की सबसे सस्ती हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि एमपी में यात्री सिर्फ 999 रुपये खर्च करके यात्रा कर सकेंगे। अब जबकि दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक है,तो लोग यह तलाशने लगे हैं कि वह कौन सा विमान है।
जिसका टिकट सिर्फ 999 रुपये का है, दरअसल, 999 रुपये में हवाई यात्रा की सेवा अभी शुरू नहीं हुई है। सरकार एयरलाइंस कंपनियों से बात कर रही है। जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो जाएगी और यात्रियों को ₹999 में एक महीने तक यात्रा करने का मौका मिलेगा। अभी प्रदेश के लोगों को इंतजार करना होगा।
5 नवंबर से होगी शुरुआत
मिली जानकारी के अनुसार रीवा भोपाल के फ्लाइट की शुरुआत 5 नवंबर से हो जाएगी, आप भी रीवा से भोपाल कुछ ही घंटे में आसानी से पहुंच पाएंगे। आपके लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। रीवा एयरपोर्ट लॉकर पार्टी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि एक महीने के लिए रीवा भोपाल मात्र रुपए 999 में जा सकेंगे।आपके मन में सवाल होगा कि आखिर इसकी बेकिंग आप कब और कहा से कर सकते हैं आपको बता दें कि आप रीवा भोपाल के लिए फ्लाइट 5 नवंबर से ixigo,mmt,जैसे सभी फ्लाइट बुकिंग साइड से आसानी से बुक कर सकते है। खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद।
सीएम ने की थी घोषणा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि सरकार इतनी सब्सिडी देगी कि आम आदमी मात्र 999 रुपये खर्च करके हवाई जहाज में उड़ान भर सकेगा। सीएम यादव ने इसे विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए खास तोहफा बताया था।
अभी प्रदेश में 6 एयरपोर्ट
रीवा में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहार से पहले विंध्य क्षेत्र के लोगों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। इस एयरपोर्ट के उद्घाटन से विंध्य क्षेत्र के सात जिलों के विकास के नए रास्ते खुलेंगे और यहां बदलाव आएगा। यादव ने यह भी घोषणा की कि विंध्य के निवासियों को मात्र 999 रुपये में एक महीने के लिए भोपाल की हवाई यात्रा कराई जाएगी। इस अवसर पर रीवा-भोपाल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई गई। रीवा एयरपोर्ट के साथ ही मध्य प्रदेश में अब 6 एयरपोर्ट हो गए हैं, लेकिन 999 रुपये में फ्लाइट सिर्फ भोपाल और रीवा के लिए तय की गई है। प्रदेश में 25 हवाई पट्टियां विकसित की गई हैं और जल्द ही प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टियां बनाई जाएंगी।
Leave a comment