![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/Tourist-who-came-to-visit-Kyoti-Fall-in-two-cars-from-Prayagraj-overturned-four-killed.jpg)
प्रयागराज से आज सुबह दो गाड़ी में 11 लोग निकले थे रीवा जिले के क्योटी फॉल को घूमने के लिए क्योटी फॉल से लगभग 3 से 4 किलोमीटर पहले तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी सड़क के किनारे से पलट गई जिसकी वजह से मौके पर ही शिवम केसरवानी की मौत हो गई वहीं अस्पताल में पंकज जयसवाल सत्यजीत चटर्जी मनीष जयसवाल की मौत हो गई घटना शाम 5:00 से 6:00 के बीच बताई जा रही है जी हां लालगांव चौकी अंतर्गत क्योटी फॉल के पास अनियंत्रित क्रेटा गाड़ी पलटी गाड़ी में 6 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई 2 लोग अभी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला के अनुसार हादसे में शिवम केसरवानी की मौके पर ही मौत हो गई थी बाकी लोगों की मौतें बाद में हुई है क्रेटा गाड़ी आगे आगे चल रही थी पीछे दूसरी गाड़ी थी क्योटी फाल् के थोड़ा पहले ही गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई साथ चल रही दूसरी गाड़ी जो 2 से 3 किलोमीटर पीछे रह गई थी जब वह लोग अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तब उन्होंने उन्होंने अपनी गाड़ी को मौके पर सड़क के किनारे पलटी हुए पाया इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को हुई साथ आए लोग कि चीख-पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने तत्काल घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल भिजवाया यहां पर आते आते चार लोगों की मौत हो गई दो अभी भी गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ति है
Leave a comment