MP News: मध्य प्रदेश के फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सीबीआई की रिपोर्ट में प्रदेश के 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज फर्जी पाए गए. इसे लेकर कांग्रेस ने अफसरों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. तो क्या है ये नरसिंह घोटाला जिसकी वजह से ये विवाद छिड़ा है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट. मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले और नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले पर राजनीति भी गरमा रही है. कांग्रेस ने जिम्मेदार अफसरों और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बयानबाजी में किस तरह के तीर छोड़े जा रहे हैं,
क्या है पूरा मामला – MP News
नर्सिंग कॉलेजों पर सीबीआई की रिपोर्ट 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज संचालन के योग्य नहीं सिर्फ 200 नर्सिंग कॉलेज संचालन के योग्य पहली सीबीआई जांच में 169 कॉलेज थे योग्य जांच पर सवाल उठे तो हाईकोर्ट के निर्देश पर दोबारा हुई जांच दूसरी जांच में 73 कॉलेज संचालन के योग्य पाए गए कॉलेजों ने कमियां दूर करने के हाईकोर्ट के निर्देशों का नहीं किया पालन नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जिसके बाद जांच रिपोर्ट में अनियमितताओं की परतें खुल रही हैं
जीतू पटवारी ने कसा तंज
सीबीआई रिपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि हम लगातार नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं का आरोप लगा रहे थे. पटवारी ने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है, वहीं भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि सरकार गलत करने वालों को नहीं बख्शेगी. जिस मंत्री ने उन्हें क्लीन चिट दे दी. जिस मंत्री के कार्यकाल में क्लीन चिट हुई. जिन अफसरों ने रिश्वत का कारोबार किया. उनके फोन कहां से आए? फोन कॉल्स की डिटेल सार्वजनिक होनी चाहिए. सीबीआई से, जिसने कहा था कि यह कॉलेज योग्य है, यह दोषी है, यह अपराधी है। मैं फिर से निवेदन करना चाहूंगा कि सीबीआई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सरकार का सिस्टम अपराधीकरण का शिकार हो चुका है। जांच में जो भी निष्कर्ष निकले हैं, सरकार पहले दिन से ही उस पर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा डॉ मोहन यादव जी, माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि जो भी इसमें गलत पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जो भी कार्रवाई होगी, चूंकि सीबीआई जांच कर रही है, वह केंद्रीय एजेंसी है और उसने जांच की है, तो जांच के बाद जो भी परिणाम और निष्कर्ष आएंगे, उस पर राज्य सरकार बेहतर निर्णय लेगी। नरसिंह घोटाला उजागर होने के बाद अब सवाल यह है कि जनता से जुड़ी शिक्षा और स्वास्थ्य में जो भ्रष्टाचार जड़ जमा चुका है, वह कब खत्म होगा?
Leave a comment