राजस्थान नहीं भेजे जाएंगे चीते, चीता प्रोटेक्शन फोर्स का गठन होगा
नामीबिया से चीता लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बसाया गया लेकिन 3 चीतो की मौत के बाद पार्क में जन्मे 3 शावक ने भी दम तोड़ दिया चौथे शावक की हालत भी ठीक नहीं है उसके बाद हड़कंप मच गया चीतों के पूर्ण आवास परियोजना को लेकर तमाम तरीके के सवाल उठने लगे उनको राजस्थान और अन्यत्र जगह शिफ्ट करने की बात होने लगी केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंचे राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण वा चीता प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की तत्काल बैठक ली कुछ चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात तय की गई लेकिन इनको राजस्थान नहीं मध्यप्रदेश में ही अन्य रखने की बात हुई
वही अधिकारियों के साथ बैठक में यह भी तय किया गया टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की तरह चीता प्रोटेक्शन फोर्स का गठन किया जाएगा इसमें सशस्त्र जवान भी शामिल किए जाएंगे जवानों को पुलिस विभाग से वन विभाग प्रतिनियुक्ति पर ले सकेगा बैठक के दौरान चीतो को मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित गांधी सागर अभ्यारण निश्चित करने की बात कही गई गांधी सागर अभ्यारण में 3:00 तक घना जंगल है एक तरफ गांधी सागर डैम है इस जगह को पहले भी चीता के लिए उपयुक्त माना जा रहा था बैठक के दौरान गांधी सागर अभ्यारण को जल्द से जल्द तैयार करने की बात कही गई बारिश के बाद नवंबर तक यह पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा माना जा रहा है कूनो अभ्यारण के कोर क्षेत्र में 21 और बफर में 15 चीता ही रखे जा सकते हैं प्रशासन या मानकर चल रहा है भविष्य में चीता की संख्या बढ़ेगी शावक का जन्म तेजी से होगा ऐसे में अतिरिक्त इंतजाम होना बहुत जरूरी है फिलहाल राजस्थान के मुकुंदरा चीता नहीं भेजा जाएगा अभी-अभी पूरी तरीके से साफ कर दिया गया है कि चीता फिलहाल मध्यप्रदेश में ही रहेगा मध्य प्रदेश से बाहर भेजे जाने की संभावना ना के बराबर है
Cheetahs will not be sent to Rajasthan, Cheetah Protection Force will be formed
Cheetahs were brought from Namibia and settled in Kuno National Park in Madhya Pradesh, but after the death of 3 cheetahs, 3 cubs born in the park also died. The condition of the fourth cub is also not good. After that, there was a stir. All kinds of questions started arising regarding the complete housing project of cheetahs. There was talk of shifting them to Rajasthan and other places. It was decided to shift some of the cheetahs to another place, but there was talk of keeping them in Madhya Pradesh and not in Rajasthan. In the same meeting with the officials, it was also decided that a Cheetah Protection Force would be formed like the Tiger Protection Force.
Forest Department will be able to take the jawans from Police Department on deputation. During the meeting, it was said to fix the Gandhi Sagar Sanctuary located in Mandsaur, Madhya Pradesh. Gandhi Sagar Sanctuary has dense forest till 3:00 pm. Earlier also this place was considered suitable for cheetah. During the meeting, it was said to prepare Gandhi Sagar Sanctuary as soon as possible. After the rains it will be fully ready by November. Only 21 cheetahs can be kept in the area and 15 cheetahs can be kept in the buffer, or the administration is assuming that the number of cheetahs will increase in future, the birth of cubs will be fast, in such a situation it is necessary to have additional arrangements. It has been made completely clear that Cheetah will remain in Madhya Pradesh for the time being, the possibility of being sent out of Madhya Pradesh is negligible.
Leave a comment