Rewa Today Desk :पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश में भी शीत लहर का प्रकोप जारी है. कोहरे की चादर से पुरा प्रदेश ढका हुआ है. जगह-जगह बारिश हो रही है. जिसके चलते ठंडी हवा चल रही है. कई दिनों से प्रदेश के कुछ हिस्से में सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हुए हैं. इन सबको देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. स्कूल सुबह 10:00 बजे के पहले नहीं खुलेंगे. यह आदेश 20 जनवरी तक लागू रहेगा. प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए प्रदेश के सभी कलेक्टरों को एक पत्र भी जारी कर दिया है जिसमें साफ तौर से उल्लेख किया गया है की शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए शाला समय परिवर्तन किया गया है.
आदेश कुछ इस तरीके से जारी हुआ है मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल जो सुबह सवेरे 7:00 बड़े 8:00 बजे 9:00 बजे संचालित हो रहे हैं उनका समय अब सभी स्कूलों को परिवर्तित करना होगा प्रदेश में सारे स्कूल अब सुबह 10:00 बजे से संचालित होंगे.
प्रदेश में कुछ स्कूल दो पालियों में संचालित होते हैं ऐसे सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल भी सुबह 10:00 बजे से ही खुलेंगे, स्कूल संचालकों को अपने स्कूल की व्यवस्था कक्षा संचालन के लिए 10:00 बजे से ही करनी होगी.
प्रदेश में संचालित सभी कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी में होगा. इसका कड़ाई से पालन करना होगा.
प्रदेश में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है.बच्चों की परेशानी को समझते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने इस आदेश को जारी किया है. जिसमें साफ तौर से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए आदेश जारी किए गए हैं. जिसमें समय के बदलाव का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है. मौसम को देखते हुए यह आदेश फिलहाल
स्कूलों के समय बदलाव का 20 जनवरी तक के लिए ही रहेगा.
Leave a comment