कांग्रेसी नेता गिरिजेश पांडे ने सिरमौर के सदहना में किया गहन जनसंपर्क

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजेश कुमार पांडे ने ग्राम पंचायत सदहना में अपने परिवार जनों के बीच पहुंच किया गहन जनसंपर्क कांग्रेश की रीत नीति के बारे में लोगों को बताया भाजपा की कमियां उजागर की सिरमौर क्षेत्र के कांग्रेस नेता गिरिजेश कुमार पांडे ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सदहना में समाजसेवी उदय प्रकाश पांडे के प्रतिष्ठान में पहुंचकर मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर चुनावी चर्चा की तथा ग्राम सदहना में जनसंपर्क कर नारी सम्मान और कांग्रेस के 5 वचन के संबंध में लोगो को अवगत कराया!! इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पाठक वरिष्ठ समाजसेवी उदय पाण्डेय,सिरमौर कांग्रेस नेता अशोक पांडे सिरमौर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमृताष तिवारी एडवोकेट ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह तिलखन पड़री मंडलम अध्यक्ष अनिल दिवेदी डोल भैया सिंह तिलखन उमेश दुबे आनंद मिश्रा अमरनाथ पांडे _विपिन दिवेदी सिरमौर कांग्रेस कार्यकर्ता हेमराज कुशवाहा पवन तिवारी शंकर साकेत संदीप कुमार कोल प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Leave a comment