भाजपा 1000 देने की बात कह रही है कांग्रेश 15 सो रुपए कांग्रेसी साथ में यह भी लोगों को बता रहे हैं हम आपको 100 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे अगली सौ यूनिट का भी पैसा आधा लेंगे गैस सिलेंडर ₹500 में देंगे महंगाई के दौर में जनता को यह योजनाएं अभी से लुभाने लगी हैं माना जा सकता है चुनाव आते आते जबरदस्त माहौल नजर आएगा कांग्रेस और भाजपा के बीच उनके संकल्प पत्र के बीच आज वार्ड 14 में नजर आए।

प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर नारी सम्मान योजना के महा अभियान के तहत रीवा नगर के विभिन्न वार्डों में महिलाओं के फॉर्म भरे गए कहा गया हमारी सरकार आई तो हम आपको 15 सो रुपए देंगे. वार्ड क्रमांक 14 में जिला संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा सह प्रभारी दुर्गेश पटेल के उपस्थिति में वार्ड 14 के पार्षद रवि तिवारी के आयोजन में नारी सम्मान योजना का फॉर्म भरवाया गया. कांग्रेसी इस समय काफी तेजी से महिलाओं से संपर्क कर रहे हैं. घर घर जाकर 15 सो रुपए देने का वादा कर रहे हैं. फॉर्म भरवा रहे हैं. कांग्रेसियों की इस तेजी ने भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लाडली बहना योजना को उस तरीके से लोकप्रिय होने से रोक दिया साफ तौर से माना जा रहा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी.राजेंद्र शर्मा महापौर अजय मिश्रा बाबा, कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय, कांग्रेस नेता चंद्रमणि शुक्ला, कांग्रेस नेता सतनारायण चतुर्वेदी, कार्यक्रम के आयोजक पार्षद रवि तिवारी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं की भारी भीड़ देखकर कांग्रेसी यह मानकर चल रहे थे उनकी योजना घर-घर तक पहुंचने लगी है लेकिन अभी चुनाव में बहुत वक्त है भारतीय जनता पार्टी को रीवा में कमजोर आंकना कांग्रेसियों की बड़ी भूल भी साबित हो सकती है

Congressmen’s contact campaign started with Nari Yojana Samman
On the instructions of the State Congress Party, under the grand campaign of Nari Samman Yojana, women’s forms were filled in various wards of Rewa Nagar, it was said that if our government comes, we will give you 1500 rupees, Ward No. 14 In the presence of district organization in-charge Pratap Bhanu Sharma, co-in-charge Durgesh Patel, the form of Nari Samman Yojana was filled in the organization of ward 14 councilor Ravi Tiwari. They are making promises, filling the forms, this speed of Congressmen has prevented the current government of Bharatiya Janata Party, Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh’s Laadli Bahna Yojana from becoming popular in that way, it is clearly believed that BJP will give 1000 Congress is saying 1500 rupees, Congressmen are also telling people that we will give you free electricity up to 100 units, will take half the money for the next 100 units, will give gas cylinders for ₹ 500. It can be assumed that with the coming of the elections, tremendous atmosphere will be seen between the Congress and the BJP, between their resolutions, seen in Ward 14 today.

Congress District President Engineer Rajendra Sharma Mayor Ajay Mishra Baba Working President Girish Singh Mahila Congress State Vice President Kavita Pandey Congress leader Chandramani Shukla Congress leader Satnarayan Chaturvedi Organizer of the program Councilor Ravi Tiwari and Congress officials were present. Seeing the huge crowd of women at the venue, the Congressmen were thinking that their plan has started reaching every house, but there is still a lot of time left for the election, underestimating the Bharatiya Janata Party’s weakness in Rewa can also prove to be a big mistake of the Congressmen.
Leave a comment