Rewa Today desk : रीवा के होनहार निशानेबाज यश पाण्डेय ने भोपाल में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। यश ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में रजत पदक जीतकर न केवल रीवा बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है।
उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने निज निवास पर यश पाण्डेय को पुष्पगुच्छ और मिठाई देकर सम्मानित किया। उन्होंने यश की सराहना करते हुए कहा, “रीवा और विंध्य क्षेत्र ने कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। मुझे पूरा विश्वास है कि यश भविष्य में न केवल राष्ट्रीय बल्कि ओलंपिक स्तर पर भी पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।
रीवा की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन
रीवा और विंध्य क्षेत्र में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की हमेशा से एक विशिष्ट पहचान रही है। उप मुख्यमंत्री ने यश के उत्साहवर्धन के साथ ही यह भी कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यश को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
यश पाण्डेय की यह उपलब्धि रीवा और मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है और यह अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
Leave a comment