Deputy collector & inspector love story: ना उम्र की सीमा होती है, ना जन्म की सीमा होती है… जब कोई प्यार करता है, तो बस दिल को देखता है… 1981 साल का ये गाना ‘प्रेम गीत’ तो आपने सुना ही होगा, कहते हैं प्यार की ना उम्र होती है और ना ही कोई सीमा… प्यार कभी भी हो सकता है, लेकिन ये जब प्यार एकतरफा हो तो प्यार का भूत उतर जाता है, ऐसी ही एक घटना बिहार के जहानाबाद से हुई जहां हर एक इंस्पेक्टर की खूब चर्चा होती है।
कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाले हैं इंस्पेक्टर
बताया जाता है कि वो कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाले हैं. इंस्पेक्टर दिनेश्वर, अब जब रिटायरमेंट से पहले प्यार का बुखार चढ़ा तो केस दर्ज हो गया फिलहाल जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले की विभागीय जांच की है। एसपी ने जांच के लिए कमेटी गठित की और डीएम की ओर से एक महिला सीनियर डिप्टी को नियुक्त किया गया. कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया, जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों को सत्य पाया।
महिला अधिकारी ने किया FIR दर्ज
इस घटना में जांच कमेटी इंस्पेक्टर से पूछताछ करने को कहा गया. जब बुलाया गया तो वो पेश भी हुए, इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर के खिलाफ वरीय उप समाहर्ता ने एफआईआर दर्ज कराने की गुहार साइबर थाने में लगाई। उस महिला अधिकारी की रिपोर्ट और आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी इंस्पेक्टर को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए था। लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सका और मेडिकल रिपोर्ट जमा करने के बाद छुट्टी पर चला गया। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
महिला अधिकारी को भेजा आई लव यू का मैसेज
दरअसल, जहानाबाद में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार को रिटायर होते वक्त प्यार हो गया। अपनी उम्र और पद की प्रतिष्ठा को ताक पर रखते हुए जहानाबाद में वरीय उप समाहर्ता के पद पर तैनात इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार ने कलेक्टर रैंक की एक महिला अधिकारी से प्यार का इजहार किया और उसके मोबाइल से ‘आई’ कॉल किया। लव यू का मैसेज भेजा। अब जो होना था…हो गया। उस महिला अधिकारी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया।
Leave a comment