Thursday , 10 July 2025
    अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण करने वाले अड्डे पर जिला प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का छापा
    Active NewsBreakingCrimeरीवा टुडे

    rewa Today – अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण करने वाले अड्डे पर छापा

    District administration, police and health department raided a centre conducting illegal foetus testing

    अवैध रूप से सोनोग्राफी करके भ्रूण परीक्षण करने वाले अड्डे पर जिला प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का छापा मशीन सहित दो पकड़ में आए


    Rewa Today Desk चंद पैसों की लालच में अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे भ्रूण परीक्षण की शिकायत पर, पुलिस का स्ट्रिंग ऑपरेशन. फिलहाल दो आरोपी पुलिस की हिरासत में. रंगे हाथों पकड़े गए भ्रूण परीक्षण करने वाले. आरोपियों पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत होगी कार्यवाही. भ्रूण परीक्षण करने वाली सोनोग्राफी मशीन भी जप्त. मामला रीवा के खुटेही ही मोहल्ले का जांच के बाद एक बड़ा खुलासा भी हो सकता है जिसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं.


    सिरमौर चौराहा खुटेही मोहल्ला है सेंटर


    सिरमौर चौराहे के आसपास डॉक्टरों की ढेर सारी दुकाने हैं. जिसके चलते अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण करने वालों को यहां पर आसानी से क्लाइंट मिल जाते हैं. जिसके चलते यहां पर दलालों की बेहद ज्यादा होती है. जो ऐसे लोगों पर नजर रखते हैं. उन्हें बेटा चाहिए या बेटी. इसके बदले में वह इनसे मोटी रकम वसूल करते हैं. और यह उनको उनके सवालों का जवाब दे देते हैं. इसके बाद एक बार फिर से क्लाइंट से मोटी रकम वसूलने का खेल प्रारंभ होता है. यह कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा था. प्रशासन के पास लगातार इसकी शिकायत पहुंच रही थी. प्रशासन की टीम ने एक रणनीति बनाई, और आज छापेपर मार कर वही कर ही डाली.

    सोनोग्राफी मशीन हुई सील

    भ्रूण परीक्षण के अवैध अड्डे पर पुलिस जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब पहुंची, तो वहां पर सोनोग्राफी हो रही थी. छापे मार दल यह देखकर हैरान रह गया. खुलेआम एक घर की पहली मंजिल पर अवैध रूप से गोरखधंधा चल रहा था. तत्काल ही टीम ने वहां मौजूद लोगों को अपने कब्जे में लिया, और मशीन को सील कर दिया गया. फिलहाल जांच जारी है. अब देखना है, इस मामले में कितने आरोपी कितने सफेद पोश चेहरे निकलकर सामने आते हैं.


    एक महिला भी है आरोपी

    पाप के इस अवैध कारोबार में, एक महिला भी आरोपो के घेरे में है. यह वहीं महिला है, जिसने अपना घर इस पाप के कारोबार के लिए पापियों को किराए पर दिया है. फिलहाल महिला से पूछताछ कर जा रही है, महिला वहां पर आने जाने वालों के नाम पते लिखा करती थी. रजिस्टर में एंट्री करने का काम करती थी. जिस तरीके से आज भरी दोपहर पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खुटेही मोहल्ले में कार्यवाही की, उसके चलते वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. जितने लोग उतने तरीके की बातें वहां पर हो रही थी सच तो निकाल कर आएगा. जांच के बाद अब जिसका सबको बेसब्री से रहेगा इंतजार.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    Caring for your car in the summer: simple and effective tips
    Active NewsInternational

    गर्मी में अपनी कार की देखभाल: सरल और प्रभावी टिप्स

    Rewa Today Desk: गर्मी का मौसम आते ही हमारी कारों को खास...