प्रेम संबंध के शक हुई थी बुजुर्ग की हत्या, शिक्षक सहित 3 गिरफ्तार नईगढ़ी पुलिस ने किया आंधी हत्या का खुलासा, लगभग 2 साल पुराना है मामला
मऊगंज जिले के नईगढ़ी में लगभग 2 साल पहले हुई थी अंधी हत्या। जिसका मऊगंज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें एक पूर्व शिक्षक भी है। पुलिस पुरानी हत्याओं की विवेचना कर रही थी। इस दौरान उसकी नजर इस मामले पर पड़ी, पुलिस ने एक बार फिर नए सिरे से विवेचना प्रारंभ की और आरोपियों तक पहुंच गई .
क्या था मामला
आज से लगभग 2 साल पहले कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर 63 साल के एक बुजुर्ग की हत्या कर दी थी, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 2 बुजुर्ग सहित एक युवक को हत्या के इल्जाम में पकड़ा है. जिन्होंने मिलकर गांव के ही एक 63 साल के बुजुर्ग को मार डाला था।
क्यों हुई थी हत्या
63 साल के बुजुर्ग की हत्या प्रेम संबंध के शक में गांव के ही दूसरे बुजुर्ग और युवक ने कर दी थी।
गांव की ही एक महिला एक व्यक्ति के खेत में काम किया करती थी, उस महिला के प्रेम संबंध गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति के साथ था। दूसरे व्यक्ति को लगता था, महिला जिसके खेत में काम कर रही है, उसके साथ भी उसका प्रेम संबंध चल रहा है, बस इसी शक में बुजुर्ग की हत्या की गई थी।
कब का है मामला
यह पूरा मामला आज से लगभग 2 साल पहले का है। साल था 2023 दिन था 7 जनवरी का , नईगढ़ी के मड़ना गांव में 63 वर्षीय बुजुर्ग मुद्रिका प्रसाद कोल की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। मृतक के भतीजे सुरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ की थी। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई थी। लेकिन पुलिस ने प्रकरण को बंद नहीं किया, अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय किया, लगातार इस मामले पर निगाह बनाए रखी। अंततः पुलिस को कामयाबी मिली, जिसके चलते पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई।


इसलिए हुई थी हत्या
मृतक मुद्रिका प्रसाद एक महिला के खेत में काम करता था, जिसके साथ प्रेम संबंध होने के शक में दूसरे बुजुर्ग प्रेमी ने हत्या करने की योजना बनाई और और गांव के ही दो लोगों को हत्या करने के लिए तैयार किया। जैसे ही उनको मौका मिला, उन्होंने 63 साल के बुजुर्ग को मार डाला। पुलिस ने एक बुजुर्ग की हत्या में दूसरे बुजुर्ग को मुख्य आरोपी बनाया है, बुद्धसेन केवट जो शिक्षक है, जिसकी पत्नी का देहांत हो जाने के बाद गांव की ही महिला से प्रेम प्रसंग था, लेकिन इसी बीच आरोपी को मृतक से भी महिला के प्रेम संबंध होने का शक हुआ और आरोपी ने मृतक को महिला से दूर रहने की सलाह दी। और जब वो नहीं माना तो हत्या की इस वारदात को अंजाम दे डाला।पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें दो आरोपी बुजुर्ग भी है, जबकि एक युवक भी वारदात में शामिल बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में एक शिक्षक बुद्धसेन केवट 61 वर्ष, जो प्राथमिक पाठशाला मडना में पदस्थ है। जो आठ माह बाद सेवानिवृत होने वाला था। राजेश केवट उम्र 32 वर्ष और बिहारी लाल केवट 60 वर्ष सभी निवासी ग्राम मड़ना शामिल है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इन तीनों लोगों ने मिलकर गांव के ही बुजुर्ग 63 साल के मुद्रिका प्रसाद की हत्या की थी।
Leave a comment