Rewa Today Desk : विधानसभा निर्वाचन 2023 में रीवा तथा मऊगंज जिलों में 17 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए व्हीव्हीपैट ईव्हीएम का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए जिला स्तर पर ईव्हीएम मशीनें तैयार की जा रही हैं।
ईव्हीएम वेयर हाउस रीवा में दो नवम्बर से छ: नवम्बर तक ईव्हीएम मशीनें विधानसभावार तैयार की जाएंगी। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 46 कुशल और अकुशल श्रमिकों, जनपद पंचायत रीवा, रायपुर कर्चुलियान, सिरमौर के ग्राम रोजगार सहायकों को तैनात किया है। इनके साथ-साथ जल संसाधन विभाग के हेल्पर एवं स्थाईकर्मी, विभिन्न विभागों के उपयंत्री तथा मास्टर ट्रेनर ईव्हीएम मशीन को तैनात किया गया है। कलेक्टर ने इन्हें नोडल अधिकारी ईव्हीएम के नियंत्रण में दो नवम्बर से छ: नवम्बर तक ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग, रेण्डमाईजेशनतथा विधानसभावार मशीनों की क्लबिंग कराने के निर्देश दिए हैं।
Leave a comment