कलेक्टर प्रतिभा पाल ने धान खरीदी में बारदाने और भंडारण पर विशेष निर्देश
Rewa Today Desk: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने धान उपार्जन की समीक्षा बैठक में 10 जनवरी तक सभी खरीदी केंद्रों पर उपार्जित धान का शत-प्रतिशत सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए कहा कि जिन गोदामों में जगह खत्म हो चुकी है, वहां धान की खरीदी तत्काल बंद कर आसपास के गोदामों में भंडारण कराएं।
भंडारण और परिवहन पर विशेष निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी खरीदी केंद्र पर 15,000 क्विंटल से अधिक धान न रहे। उन्होंने ढखरा, शुभ वेयरहाउस, विंध्य एग्रो और दीपक वेयरहाउस से धान का तुरंत परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पर्याप्त बारदाने की उपलब्धता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि खरीदी में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए।
बारिश से बचाव के प्रबंध
उन्होंने सहकारी समितियों में तिरपाल की व्यवस्था करने को कहा ताकि बारिश की स्थिति में धान को सुरक्षित रखा जा सके। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, श्री प्रवीण मालवीय ने बताया कि ग्वालियर से 10 लाख बारदाने प्राप्त हुए हैं, जिन्हें खरीदी केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है।
किसानों के भुगतान पर ध्यान
कलेक्टर ने जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक को किसानों को उपार्जित धान की राशि समय पर जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री सुभाष द्विवेदी, और जिला प्रबंधक वेयरहाउस श्री कमल बागरी उपस्थित रहे।
Leave a comment