मरीज की मौत के बाद भी रीवा अस्पताल ने मांगा पैसा पैसा दो शव ले जाओ
रीवा में फिर से एक बार दिल को दहला देने वाला मामला आया सामने डॉक्टरों को भगवान कहा जाता है लेकिन यही भगवान कभी जल्लाद भी बन जाते हैं खासतौर से अगर बात की जाए तो कुछ प्राइवेट अस्पताल के कारनामे किसी और इशारा करते हैं आज सुबह से ही बाणसागर रोड में स्थित रीवा अस्पताल जो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खी बन गया यहां के डॉक्टर मरीज की मौत के बाद भी करते रहे उपचार शव देने से किया इनकार? यह हम नहीं कह रहे यह कह रहा है मरीज का वह परिजन जिसकी मौत हो गई उसके परिवार के लोग पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए मीडिया कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन से बात करनी चाहिए लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया मरीज के परिजनों की माने तो मरीज की मौत के बाद भी उपचार करते रहने और शव न देने के गंभीर आरोप परिजनों के द्वारा लगाए गए है।उक्त कारनामा चूना भट्ठा स्थित रीवा अस्पताल का है, जहां पांडेन टोला निवासी दिनेश बेलदार को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई,
मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके भाई को 4 दिनों से खाना पानी नहीं दिया जा रहा था, ना ही किसी से मिलने दिया जा रहा था, आज सुबह जब परिजन ने जिद किया तब अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उन्हें वार्ड में जाने दिया गया और बताया गया कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बावजूद 30000 की मांग की जा रही है। और यह धमकी दी जा रही है कि अगर पैसे नहीं जमा करोगे तो शव नहीं दिया जाएगा। यह कोई नया मामला नहीं रीवा के अस्पतालों में इस तरीके के आरोप पहले भी लगते रहे हैं रीवा में संचालित कई ऐसे निजी अस्पताल है जहां आए दिन मौत के बाद उपचार करते रहने के आरोप लग चुके है। रीवा के अस्पताल जीवन बचाने नहीं जीवन के बदले धन कमाने का अड्डा बने हुए हैं। परिजनों के गंभीर आरोप के चलते हमारी टीम ने अस्पताल प्रबंधन से बात करनी चाहि तो अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। फिलहाल सुबह से ही रीवा अस्पताल के सामने जिस तरीके से हंगामा हुआ जिस तरीके से एक लाचार परिवार भटकता रहा उसे कतई अच्छा नहीं कहा जा सकता हम अस्पताल प्रबंधन से भी कोशिश करेंगे बातचीत करने की गंभीर आरोप है उनका जो भी कहना होगा वह भी हम आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे
Even after the death of the patient, the Rewa hospital asked for money, money, take the dead body
once again a shocking case came in front of Rewa. If we go, the exploits of some private hospitals point to something else, since this morning, the Rewa Hospital located in Bansagar Road, which is always in headlines for one reason or the other, once again became the headlines of the social media after the death of the patient. Even while doing treatment refused to give dead body? We are not saying this, it is saying that the family of the patient who died, his family members should talk to the hospital management to know the truth of the whole matter, but they refused to talk to the family members of the patient. So serious allegations have been leveled by the relatives of continuing treatment even after the death of the patient and not giving the dead body.
The above feat is of Rewa Hospital located in Chuna Bhatta, where Panden Tola resident Dinesh Beldar was admitted to the hospital 4 days ago. , who died during treatment, the relatives of the deceased allege that his brother was not being given food and water for 4 days, nor was he being allowed to meet anyone, this morning when the family insisted, the hospital management He was allowed to go to the ward and was told that he had died. Despite this, 30000 is being demanded. And it is being threatened that if the money is not deposited then the dead body will not be given. This is not a new case in the hospitals of Rewa, allegations of this method have been made earlier also. Rewa’s hospitals have become a base for earning money instead of saving lives. Due to the serious allegation of the family members, our team wanted to talk to the hospital management, then the hospital management refused to say anything. Right now, the manner in which there was ruckus in front of Rewa Hospital since morning, the manner in which a helpless family kept wandering, it cannot be called good at all. We will try to talk to the hospital management. will try to reach
Leave a comment