मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रथम राशि का अंतरण होगा
लाडली बहना योजना की प्रथम राशि हितग्राहियों के खाते में पहुंचेगी 10 जनवरी को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत 10 जून को जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र समस्त महिलाओं के खाते में राशि का अंतरण करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में पात्र समस्त महिलाओं को आधार लिंक्ड तथा डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में प्रथम मासिक आर्थिक सहायता राशि जारी की जायेगी। इस कार्यक्रम का webcast.gov.in/mp/cmevents एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि 10 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के लिए प्रत्येक वार्ड में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था करें। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय। वार्ड स्तर के कार्यक्रमों में वार्ड की समस्त हितग्राहियों की उपस्थित सुनिश्चित करें। लाड़ली बहना थीम पर आधारित रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें। कार्यक्रम में वार्ड स्तर पर उत्सव का वातावरण बनाएं। जनप्रतिनिधियों, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्यादल के सदस्यों तथा स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। मैं भी लाड़ली बहना सेल्फी अभियान, सोशल मीडिया पर पोस्ट, मीडिया टाक शो आयोजित करें। 10 जून को रात्रि में लाड़ली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर लाभांवित लाड़ली बहना के घर में दिये जलाना सुनिश्चित करें।
First amount of Chief Minister Ladli Bahna Yojana will be transferred
The first amount of Ladli Bahna Yojana will reach the accounts of the beneficiaries on January 10. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan will transfer the amount to the accounts of all the finally eligible women in the state level program organized in Jabalpur on June 10 under Chief Minister Ladli Bahna Yojana. This program will be organized at 6 pm. The first monthly financial assistance amount will be issued to all women eligible under the program in Aadhaar linked and DBT enabled bank accounts. This program will be broadcast live on webcast.gov.in/mp/cmevents and Doordarshan. Collector Mrs. Pratibha Pal has given instructions to the officials regarding the organization of the programme. He has said that for the live telecast of the program to be organized on June 10, make arrangements for big screens in each ward. People’s representatives should be invited in the programme. Ensure the presence of all the beneficiaries of the ward in ward level programmes. Organize Rangoli, folk songs and folk dance, street plays and other local cultural programs based on Ladli Bahna theme. Create an atmosphere of celebration at the ward level in the programme. Ensure active participation of people’s representatives, Janseva Mitra, Pesa Mobilizer, Prasputan Samitis of Jan Abhiyan Parishad, Antyodaya Samitis, Women Self Help Groups, Swachhata Doots, Kisan Mitra, Sahyogini Matri Samitis, members of Shaurya Dal and voluntary organizations. Organize Main Bhi Ladli Bahna selfie campaign, post on social media, media talk show. Organize the Ladli Bahna Deepotsav program in the night of 10th June and make sure to light the lamps in the house of the beneficiary Ladli Bahna.
Leave a comment