Rewa Today Desk :इस समय लग्न का सीजन हुआ समाप्त उसके बाद भी सोने चांदी के दाम गिरने के बजाय बढ़ते चले जा रहे 28 दिसंबर गुरुवार की बात की जाए तो सोने की कीमत 63000 के ऊपर चली गई वहीं चांदी की बात की जाए तो चांदी के भाव 74000 प्रति किलो से अधिक हो गए अगर इसी रफ्तार से सोने चांदी के भाव बढ़ते रहे तो बहुत जल्दी सोना 64000 चांदी 75000 के ऊपर पहुंच जाएगी
क्या रहा आज का भाव सोने चांदी के भाव भारतीय सर्राफा बाजार में आज की बात की जाए तो सोना 63000 प्रति 10 ग्राम के पार है. चांदी 74000 के पार ,999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 63644, वहीं चांदी की कीमत 74800 बाजार में रही. सोने की कीमत की बात की जाए तो सोना बाजार में कल 63223 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो आज ₹400 से ज्यादा बढ़ गया, कीमत हो गई 63644. आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 63389 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, वहीं 916 शुद्धता वाले यानी 22 कैरेट की बात की जाए तो सोना 58298 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. 18 कैरेट यानी 750 शुद्धता वाले सोने की बात की जाए तो 47733 रुपए प्रति 10 ग्राम. वही 14 कैरेट यानी 585 शुद्धता वाले सोने की बात की जाए तो 37232 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.
किस में कितना बढा दाम ओवरऑल बात की जाए तो 999 शुद्धता वाला सोना आज 421 बढ़ गया. 995 शुद्धता वाला सोना 419 रुपए महंगा हुआ, 916 शुद्धता वाला सोना 386 रुपए महंगा हुआ, 750 शुद्धता वाला सोना 316 रुपए महंगा हुआ, 585 शुद्धता वाला सोना 246 रुपए महंगा हुआ, 585 शुद्धता वाली चांदी 736 रुपए महंगी हो गई. यह दम थे बुधवार 28 दिसंबर को.
Leave a comment