Rewa Today Desk :सिहावल से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के घोटालों की फेहरिस्त लंबी है। भाजपा सरकार ने अनेकों घोटाले कर की जनता के धन को लूटने का काम किया है। भाजपा को जनता की लूट का हिसाब म प्र की जनता को देना होगा।
जनता को भगवान मानकर जनता से झूठ बोलने वाला कितना बड़ा झूठ हो सकता है यह बात मध्य प्रदेश में अब बच्चा बच्चा जानने लगा है.
श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री 2006 से ग्लोबल निवेश सम्मेलन करते आ रहे हैं लेकिन आज तक उन्होंने जनता को यह नहीं बताया कि निवेश के कितने प्रस्ताव आए और कहां-कहां निवेश हुआ? कितने युवाओं को रोजगार मिला?

श्री पटेल ने कहा कि हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि 15 लाख 50 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले.इस हिसाब से पिछले 6 ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट में करीब 80 लाख करोड रुपए के निवेश प्रदेश में हो चुका है.यह जनता को बोला गया सफेद झूठ है.यदि इतना निवेश होता तो आज कई युवा रोजगार से लग गए होते.
श्री पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार के मंत्रियों को भी नहीं मालूम कि मध्य प्रदेश में कितना निवेश हुआ है और कितने उद्योगों की स्थापना हुई है? यदि मालूम होता तो वे अब तक जनता को बता चुके होते. अब सिर्फ झूठे आंकड़े दे रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में निवेश लाने के बहाने शिवराज सिंह चौहान और उनके पूरे परिवार ने विदेशों का कई बार भ्रमण किया. यूरोप, अमेरिका चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया लंदन कोई जगह नहीं छोडी जहां पर वह नहीं गए लेकिन नतीजा जीरो रहा. उन्होंने तो यहां तक कहा था कि पीथमपुर में चीन के सहयोग से एक पूरा क्लस्टर बनाएंगे.ऐसे कई झूठ लगातार बोले. उन्होंने यह भी कहा था की चंबल के बीहड़ पर टाउनशिप बनाई जाएगी जिसमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, खेल मैदान की सुविधा होगी. पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी-बड़ी बातें की और सिर्फ बातें ही रह गई. उनकी बातों का क्या कहना. पटेल ने भाजपा उम्मीदवार से कहा कि पूरी हिम्मत दिखाकर जनता को सच-सच बताएं कि कैसे उनसे दिनदहाड़े झूठ बोला गया.
श्री पटेल ने आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ग्रामों का जनसंपर्क करते हुए उक्त बात कही।
पटेल ने कहा कि 2014 में 84 देश के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. इन 84 देशों ने मध्य प्रदेश में कितना निवेश किया आज तक किसी को नहीं पता. यदि ईमानदारी से सरकार उद्योग लगाने पर ध्यान देती तो प्रदेश से बेरोजगारी मिट चुकी होती.
हनीम बक्श ने कमलेश्वर पटेल को दिया समर्थन
सिहावल विधानसभा-78 क्षेत्र से खड़े हुए निर्दलीय प्रत्याशी हनीम बक्श उर्फ हनीफ बख्श जनपद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने अपना समर्थन देते हुए नाम वापसी की घोषणा की.
छह बार से जनपद सदस्य रहे हनीम बक्श ने कहा कि कमलेश्वर पटेल जनता के दुख-दर्द और विकास के कार्यों को अच्छी तरह समझते हैं और वे जनता के सच्चे प्रतिनिधि साबित हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह सबसे अच्छी बात है कि कमलेश्वर पटेल अपने स्वर्गीय पिता की स्थापित जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.
Leave a comment