रायपुर कर्चुलियान जनपद का उप यंत्री अनुराग पांडे.
Rewa Today Desk :सरकारी काम कहीं भी हो जिम्मेदार बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं करते. रीवा के रायपुर कर्चुलियान जनपद में पदस्थ उप यंत्री के कारनामे को देखकर, कुछ ऐसा कहा जा सकता है. जिसने ग्राम पंचायत करौंदी में पिछले दिनों किए गए काम, और वर्तमान में चल रहे काम के मूल्यांकन के बदले 1, 42, 000 की भारी भरकम रकम बतौर रिश्वत मांगी थी. लेकिन महिला सरपंच प्रमिला पटेल ने उसे देना मुनासिब नहीं समझा. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने पति सुशील कुमार पटेल को दी. सुशील पहुंच गए रीवा के लोकायुक्त कार्यालय. जहां उन्होंने उपन्यत्री अनुराग पांडे की शिकायत कर डाली. नतीजे के रूप में लोकायुक्त ने पूरे मामले की जांच कराई, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर, आज अनुराग पांडे के रीवा स्थित निजी कार्यालय में, ट्रैप की कार्यवाही आयोजित की गई. जैसे ही सरपंच पति सुशील कुमार से, अनुराग ने ₹20, 000 बतौर रिश्वत लिए, लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ डाला.
इन कामों के बदले मांगी थी रिश्वत
रीवा के रायपुर कर्चुलियान जनपद में, उप यंत्री अनुराग पांडे ने, ग्राम पंचायत करौंधी मैं, पुराने और नए निर्माण कार्य के सीसी मूल्यांकन के बदले, सरपंच से रिश्वत मांगी थी. लगभग 12 लाख के काम के बदले उप यंत्रीं अनुराग पांडे, मूल्यांकन सीसी के बदले में सरपंच से 1 लाख 42 हजार रुपए मांग रहे थे. लेकिन सरपंच और उनके पति रिश्वत देना नहीं चाहते थे. पिछले दिनों ग्राम पंचायत बरौंधी में नाली निर्माण के काम पूरे हो गए थे. और वर्तमान में बाउंड्री, चेक डैम के काम चल रहे हैं. जिनकी लागत लगभग 12 लाख रुपए के आसपास होगी. उप यंत्री अनुराग पांडे बाउंड्री चेक डैम के निर्माण कार्य के मूल्यांकन, सीसी के बदले लंबे समय से एक लाख 42 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे जिसकी शिकायत लोकायुक्त में हुई थी.लोकायुक्त पुलिस ने पूरे मामले की जांच की, और जब अनुराग पांडे रीवा स्थित अपने एक निजी ऑफिस में रिश्वत की रकम ले रहे थे. तो लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
Leave a comment