Rewa Today Desk : आज से 74 साल पहले 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था तब से हर साल हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है जिसके चलते लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस रीवा के विंध्य बिहार कालोनी स्थित लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. गायत्री शुक्ल शिक्षक एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।

विद्यालय में शिक्षकों एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। निदेशक डॉ. गायत्री शुक्ल द्वारा बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व और इसके इतिहास के बारे में जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में हिंदी भाषा को काफी महत्व प्रदान किया गया है। भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं को शामिल किया, जिसमें हिंदी भी शामिल है। 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया, इसीलिए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में हिंदी और संस्कृत भाषा को विशेष महत्व दिया गया है। मातृभाषा मातृ दूध के समान होती है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इसी क्रम में हिंदी कविता एवं कहानी की प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें पहला दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कंचन द्विवेदी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, ऑचल दुबे, श्रद्धा सोनी, प्राची द्विवेदी, लुबना खान, सुधा सोनी, श्वेता मिश्रा, चंचल शुक्ला, स्वाती सोनी, तथा विवेक चतुर्वेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही
74 years ago, on 14 September 1949, Hindi was given the status of official language. Since then, Hindi Day is celebrated every year on 14 September, due to which Hindi Day was celebrated in Little Bambino’s School.
Hindi Day was celebrated with great pomp at Little Bambinos School located in Vindhya Bihar Colony, Rewa. The program was inaugurated by Director Dr. Gayatri Shukla, teachers and small children by garlanding and lighting the lamp in front of the picture of Mother Saraswati. Teachers and small children of the school participated in the program. Director Dr. Gayatri Shukla gave information to the children about the importance of Hindi language and its history.
He said that Hindi language has been given a lot of importance in the new education policy. 22 languages are included in the Eighth Schedule of the Indian Constitution, which also includes Hindi. Hindi language was given the status of official language on 14 September 1949, that is why Hindi Day is celebrated every year on 14 September. He said that Hindi and Sanskrit languages have been given special importance in the new education policy.
Mother tongue is like mother’s milk. During the programme, various colorful programs were presented by the children. In this sequence, a Hindi poetry and story presentation competition was organized, in which the students securing first and second positions were honoured. Kanchan Dwivedi, Pragya Srivastava, Auchal Dubey, Shraddha Soni, Prachi Dwivedi, Lubna Khan, Sudha Soni, Shweta Mishra, Chanchal Shukla, Swati Soni, and Vivek Chaturvedi played important roles in making the program successful.
Leave a comment