सिंधिया कांग्रेस में आना चाहेंगे तो मैं विरोध करूंगा -दिग्विजय सिंह
Rewa Today Desk :चुनावी बेला का वक्त धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है राजनैतिक बयानबाजी यों का दौर धीरे धीरे बढ़ता चला जा रहा है देश में पांच राज्यों में चुनाव होने जिसमें तीन हिंदी भाषी बड़े प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ जैसे राज्य शामिल है कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं पिछले दिनों दिग्विजय सिंह अशोकनगर में थे पत्रकारों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में सवाल कर लिया जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा चुनाव में हार जीत होती रहती है सिंधिया को सब्र करना चाहिए था उनकी मेरी जब बातचीत होती थी तो मैं उनसे कहता था आप हताश मत हो लेकिन उन्होंने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है अगर वह कांग्रेस में वापस आना चाहेंगे तो कम से कम मैं तो विरोध करूंगा दिग्विजय सिंह ने आगे कहा हमें सिंधिया जी से बहुत उम्मीद थी लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी वह पार्टी को धोखा देकर चले जाएंगे दिग्विजय सिंह का जिस तरीके से ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बयान आया कांग्रेसमें सिंधिया की वापसी आसान नहीं होगी अगर सिंधिया वापसी का मन बना रहे होंगे तो फिलहाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेश दोनों दल के प्रमुख लोग राजनैतिक कोठियों को व्यवस्थित करने में इस समय नजर आ रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं अंतिम दौर के कामों की रूपरेखा बनाकर उनको पूरा कराने की बात कह रहे हैं फिलहाल दोनों दल के लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने का अवसर देख रहे हैं मौका तलाश रहे बयान बाजी भी कुछ इस तरीके की जिसकी चर्चा कुछ दिनों तक बनी रहे जैसा दिग्विजय सिंह ने कहा
If Scindia wants to join the Congress, I will oppose it – Digvijay Singh
Election season is slowly coming closer, the time of such political rhetoric is increasing gradually, elections are going to be held in five states in the country, in which three big Hindi-speaking states, Rajasthan and Central The state includes states like Chhattisgarh, Former Congress Chief Minister Digvijay Singh is visiting the entire state, last days Digvijay Singh was in Ashoknagar, journalists asked about Jyotiraditya Scindia, in response, Digvijay Singh said that Scindia keeps winning and losing in elections He should have had patience when I used to talk to him, I used to tell him, don’t be discouraged, but he himself has shot himself in the foot. We had a lot of hope from Scindia ji, but we did not expect that he would betray the party and go away, the way Digvijay Singh’s statement about Jyotiraditya Scindia came, Scindia’s return to Congress will not be easy. The prominent people of both the party and the Congress are currently seen in organizing the political cells. Chief Minister of the state Shivraj Singh Chouhan is roaming all over the state and talking about completing the last round of works. At present, both the parties The people are looking for an opportunity to humiliate each other, they are looking for an opportunity, the rhetoric is also in such a way that the discussion will continue for a few days, as Digvijay Singh said.
Leave a comment