Thursday , 10 July 2025
    खेल

    भारतीय टीम के दो शतकवीर तिलक – संजू की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, जड़ दिए अकेले इतने छक्के घायल हुए दर्शक

    तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतकों के दम पर भारत ने चौथे टी20 में 283 रन बनाए. यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है. तिलक ने 120 और सैमसन ने 109 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुथो सिपामला ने एकमात्र विकेट लिया. तिलक ने लगातार दूसरे टी20 में शतक लगाया, जबकि सैमसन एक साल में 3 टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. सैमसन और तिलक ने दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की. यह भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है. भारत की ओर से पहली बार टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में 2 खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं. टी20 फॉर्मेट में ऐसा तीसरी बार हुआ है.

    छक्के चौके से घायल हुए लोग

    साउथ अफ्रीका से हुए T20 मुकाबले में भारत ने चौक और चाको की बरसात कर दी अकेले संजू सैमसंग ने 9 और तिलक वर्मा ने 10 जड़े जबकि अभिषेक शर्मा ने चार छक्के लगाए जिससे टीम इंडिया ने कुल एक ही मुकाबले में 23 सिक्स लगे। इस दौरान एक क्रिकेट फैन के मूंह पर बाल लग गई और वह घायल हो गई

    Ind vs sa मुकाबले में अब तक क्या हुआ

    दो मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद आज संजू सैमसन का फिर से चला बल्ला!! तो मैदान में एक और बार हुआ संजू के नाम का हल्ला!! वहीं तिलक वर्मा ने एक बार फिर से दिखाया अपनी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी का नज़ारा!! जी हाँ संजू सैमसन ने लगाया शतक| तो बैक टू बैक मैचों में तिलक वर्मा ने भी शतक लगाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है| हालाँकि भारतीय टीम के ये दोनों बल्लेबाजों ने आज कई रिकॉर्ड को तोड़ डाला है| जिनमे से एक ये है कि टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये पहली बार हुआ है कि एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया है| वहीं दूसरे विकेट के लिए ये दोनों बल्लेबाजों ने 210 रनों की साझेदारी करते हुए भी टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में एक रिकॉर्ड बना दिया है| हालाँकि एक टी20 मैच में 23 सिक्स लगाने का भी रिकॉर्ड अब भारतीय टीम के नाम हो गया है|

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    खेल

    Ranji trophy: मध्य प्रदेश कि टीम पर मोहम्मद शमी नाम की आई आंधी उड़ा लिए एमपी के 4 विकेट, टीम इंडिया में वापसी

    करीब एक साल बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद...

    36 वी जिला फुटबॉल लीग एसएएफ बॉयज फुटबॉल क्लब फाइनल में
    rewa todayखेलरीवा टुडे

    rewa today :36 वी जिला फुटबॉल लीग एसएएफ बॉयज फुटबॉल क्लब फाइनल में

    Rewa Today Desk :जिला फुटबॉल संघ रीवा के तत्वाधान में आयोजित 36वी...