डेस्क। जबलपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में शाहरुख खान की फिल्म “रिटर्न टिकट” और डंकी की शूटिंग का भी विरोध शुरू हो गया है। चिह्नित शूटिंग स्थलों के समीप प्रदर्शन शुरू हो गए। हिंदूवादी संगठन का कहना है कि अब भेड़ाघाट में अब शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।
पुलिस को एक ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने जिस तरह से भगवा वस्त्र फिल्म में पहनकर भगवा का अपमान किया है। वह गलत है, लिहाजा अब जबलपुर में शाहरुख खान की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने दी जाए।
16 दिसंबर को विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ता और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भेड़ाघाट चौराहे पर फिल्म पठान के विरोध में नारे लगाए। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रही।
Leave a comment