Sunday , 5 October 2025
    Kamal Nath government will provide an amount of Rs 1 lakh 1 thousand for girl marriage.
    BreakingMadhya-PradeshPoliticsrewa todayकांग्रेसरीवा टुडे

    कन्या विवाह के लिए 1लाख1हजार रुपए की राशि देने का काम कमलनाथ सरकार करेगी

    Kamal Nath government will provide an amount of Rs 1 lakh 1 thousand for girl marriage.

    कन्या विवाह के लिए 1लाख1हजार रुपए की राशि देने का काम कमलनाथ सरकार करेगी- सीपी मित्तल पत्रकार वार्ता के दौरान कई ने ली कांग्रेस की सदस्यता

    कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सी.पी. मित्तल ने कहा आने वाली दिसम्बर की 3 तारीख़ को पुलिस, पैसा और
    प्रशासन की सत्ता का अंत होगा.


    उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता से 17 तारीख को होने वाले मतदान में भ्रष्टाचार और गुलामी से मुक्ति के लिए बटन दबाना है की अपील भी की वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी के नीतियों से प्रभावित होकर जिले तथा प्रदेश में परिवर्तन का संकल्प लेकर रीवा विधानसभा से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके बसपा नेता कासिम खान अपने कई कार्यकर्ता साथियों के साथ आज कांग्रेस परिवार में शामिल हुए हैं जिनकी सदस्यता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल जिला संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा प्रदेश कांग्रेस महासचिव गुरमीत सिंह मंगू जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत के उपस्थिति में कांग्रेस कार्यालय में दिलाई व इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सी.पी. मित्तल ने कहा कि 17 तारीख को होने वाले मतदान में प्रदेश के मतदाता 20 वर्षों के भ्रष्टाचार और गुलामी से मुक्ति के लिए बटन दबा कर युवा, किसान एवं बहनों के सम्मान व सुरक्षा के लिए प्रदेश में सुशासन की कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनाने के लिए आतुर हैं । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर मतदाता अपने व भविष्य के लिए परिवर्तन चाह रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 15 माह की कमलनाथ सरकार में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ़ हुआ था इस बार सरकार बनते ही फिर से वचन अनुसार किसानों का कर्ज माफ होगा। कन्या विवाह के लिए 1 लाख एक हजार रुपए की राशि देने का काम किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और पैसे की सरकार का अंत अब करीब आ चुका है। कांग्रेस की सरकार बनते ही कमलनाथ जी यह सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को रोजगार के मौके मिले क्योंकि आज प्रदेश के नोजवानों का भविष्य सबसे बड़ी चुनौती है। आने वाली 17 तारीख को होने वाले चुनाव में भ्रष्टाचार और गुलामी से मुक्ति के लिए बटन दबाने का काम मतदाता जरूर करेगा। क्योंकि यह चुनाव केवल किसी पार्टी या किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं है यह प्रदेश के भविष्य और नौजवानों के भविष्य का चुनाव है। कांग्रेस नेताओ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पढ़ो और पढ़ाओं योजना में स्कूली शिक्षा को मुफ्त किया जाएगा, 8 वीं तक के बच्चों को 500 रूपये महीने, 1000 रुपये 9 वीं और दसवीं के बच्चों को तथा 1500 रू महीने 11 और 12 के बच्चों को दिया जाएगा।

    कांग्रेस नेताओ ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर कमलनाथ जी सभी वचन पूरे करेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि आने वाली 17 तारीख को मतदाता जो बटन दबाएंगे वह मध्य प्रदेश के भविष्य और नौजवानों के भविष्य को तय करेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी जिले का मतदाता दिलाकर कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने में सभी आठो सीटो से कांग्रेस विधायक निर्वाचित करने का काम करेंगे।
    इन्होंने ली सदस्यता इस मौके पर कासिम खान के साथ चंद्र किशोर त्यागी, पूर्व सरपंच छोटेलाल साकेत व सैकडो अन्य लोग शामिल हुए। सभी का कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं संगठन मंत्री रवी तिवारी, केके गुप्ता जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा तिवारी ने भी स्वागत किया।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Murder convict came out on parole, arrested with pistol and intoxicating syrup
    Madhya-Pradesh

    पैरोल पर बाहर आया हत्या का दोषी, पिस्तौल और नशीली सिरप संग गिरफ्तार

    रीवा। सेमरिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के...

    Congress submitted a memorandum in protest against Ratlam attack
    Madhya-Pradeshबालाघाट

    रतलाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

    प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सुरक्षा उपलब्ध कराने की उठाई मांग बालाघाट,...

    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर
    Madhya-Pradesh

    नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक

    Rewa Today Desk .पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में शिक्षा सत्र...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...