Rewa Today Desk : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में इन दिनों बच्चों में उत्साह का माहौल है .जहां एक और स्कूल में पुराने छात्र वर्तमान में पढ़ रहे बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बच्चों के लिए विभिन्न तरीके की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. जिसके चलते स्कूल में सह वार्षिक खेल उत्सव एवं पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन बड़ी धूमधाम और हर्षौल्लास से किया गया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय में 2007 बैच के विद्यार्थी शशांक दीक्षित एवं 1994 बैच के अकरम सिद्दीकी रहे.
इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए आयोजित सबसे पहले कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन,मसाल-ज्योति, व गुब्बारे छोडकर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय गीत एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य के द्वारा किया गया इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें खेल शिक्षक तेज लाल तिवारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विभिन्न प्रतिभागियों का जमकर उत्साह वर्धन किया. इस अवसर पर 100,200,400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं एवं जलेबी रेस के अंतर्गत विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर स्वागत गीत सहित विभिन्न रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.विद्यालय के एनसीसी,स्काउट, व सदनों के चुनिंदा छात्रों द्वारा भव्य परेड का भी प्रदर्शन किया गया.








छात्रों और स्टाफ के बीच रास्सा कसी रही विशेष आकर्षण विद्यालय छात्रों व स्टाफ के मध्य रस्साकसी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसे तमाम मौजूद लोगों ने जमकर मजा लिया .शिक्षकों और छात्रों का उत्साह वर्धन किया ,रस्साकशी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग विजयी रहा.खेल कोच शिवम शुक्ला के शानदार शतक की बदौलत शिक्षकों ने क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली. मुख्य अतिथि ने सभी छात्र-छात्राओं को खेल के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी. केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को लाइव स्ट्रीमिंग भी दिखाई गई. तथा बच्चों को खेल प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया.विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका एवं इंचार्ज प्राचार्य श्रीमती रविता पाठक ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के मिशन को बताते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा आजकल खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा कैरियर निर्माण में अवसरों के बारे में छात्रों को प्रोत्साहित किया.विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती माया जे मैडम ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को सोमनाथ ओझा के नेतृत्व में स्वल्पाहार वितरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शैलजा सिंह एवं दीप शिखा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया.सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की.
Leave a comment