Tuesday , 1 July 2025
    forest department
    BreakingRewa

    रीवा के स्कूल में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Leopard entered Rewa school, rescue operation by forest department and police continues

    Rewa Today Desk । शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाब नगर स्थित एक स्कूल में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल संचालक ने परिसर में एक तेंदुए को टहलते देखा। यह इलाका घनी आबादी वाला है, आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला स्कूल के अंदर एक तेंदुआ घुसा हुआ है लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लोग अपने-अपने छत पर पहुंच गए तेंदुए को किस तरीके से पकड़ा जाएगा यह देखने के लिए।

    छुट्टी होने से टली अनहोनी

    जिस स्कूल में तेंदुआ घुसा हुआ है उसे स्कूल में करीब 250 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन संयोग से उस दिन स्कूल बंद था। स्कूल बंद होने की वजह यह थी कि, इस समय परीक्षाएं चल रही हैं। आज परीक्षा नहीं थी जिसके चलते स्कूल का स्टाफ और संचालक ही स्कूल में मौजूद थे। स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी चल रहा है, और क्लासरूम में दरवाजे नहीं लगे हैं। अगर स्कूल खुला होता और बच्चे वहां मौजूद होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ स्कूल के ऑफिस के अंदर आराम फरमा रहा है। और स्कूल के बाहर वन विभाग पुलिस सहित देखने वालों का मेला सा लगा हुआ है। तेंदुए को रेस्क्यू करने की तैयारी वन विभाग कर रहा है।

    रेस्क्यू के दौरान वन अधिकारी पर हमला

    रेस्क्यू अभियान के दौरान तेंदुए ने अचानक एक वन अधिकारी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी पीठ पर पंजे के गहरे निशान आ गए। जिसके चलते फिलहाल मुकुंदपुर से वन विभाग की टीम को बुलाया गया है। हालांकि तेंदुए ने जब वन कर्मी पर हमला किया, समय रहते अन्य अधिकारियों ने स्थिति संभाल ली, और घायल अधिकारी को प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल जिस व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला किया था उसकी शर्ट फटी और उसकी केवल खरोंच ही आई है, वह पूरी तरीके से सुरक्षित है।

    मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से पहुंची टीम

    वन विभाग को आशंका है कि यह तेंदुआ गुढ़, टीकर और उसके आसपास भैरव बाबा के जंगलों से भटककर यहां आ गया होगा। क्योंकि इसके पहले भी इस तरीके के मामले देखे गए हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी को सूचना दी गई, जहां से विशेषज्ञ रेस्क्यू दल को बुलाया गया। देर शाम तक तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर मुकुंदपुर सफारी ले जाने की योजना बनाई गई है।

    स्कूल संचालक और वन अधिकारी की प्रतिक्रिया

    स्कूल संचालक ने बताया कि जैसे ही उन्होंने तेंदुए को देखा, तुरंत हंड्रेड डायल को लगाया, पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन अधिकारी अंबुज नयन पांडे ने बताया कि तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।फिलहाल, इलाके में पुलिस बल तैनात है और आसपास के निवासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। लेकिन आसपास के लोग अपनी-अपनी छत पर मौजूद है, तेंदुआ किस तरीके से पकड़ा जाएगा हर व्यक्ति यह देखना चाहता है.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Umeed Foundation distributed Ramadan kit in Bichhiya
    Rewa

    उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया में बांटी रमजान किट

    सब मिलकर खुशी खुशी मनाएं ईद का त्यौहार, उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया...

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज
    Rewa

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज

    जाने कब कहां किसी मस्जिद में होगी नमाज रमजान के महीने के...

    Congress submitted a memorandum to Bajrang Bali
    (रीवा समाचार)Rewa

    Rewa Today : कांग्रेस ने सौंपा बजरंग बली को ज्ञापन

    संजय गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बजरंग बली...

    रीवा Havas Ka Shikaar
    CrimeRewa

    Rewa Today : बहन के देवर ने नशीली दवा देकर बनाया हवस का शिकार

    बहन के देवर ने शादीशुदा महिला को नशीली दवा देकर बनाया हवस...