Rewa Today Desk । शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाब नगर स्थित एक स्कूल में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल संचालक ने परिसर में एक तेंदुए को टहलते देखा। यह इलाका घनी आबादी वाला है, आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला स्कूल के अंदर एक तेंदुआ घुसा हुआ है लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लोग अपने-अपने छत पर पहुंच गए तेंदुए को किस तरीके से पकड़ा जाएगा यह देखने के लिए।
छुट्टी होने से टली अनहोनी
जिस स्कूल में तेंदुआ घुसा हुआ है उसे स्कूल में करीब 250 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन संयोग से उस दिन स्कूल बंद था। स्कूल बंद होने की वजह यह थी कि, इस समय परीक्षाएं चल रही हैं। आज परीक्षा नहीं थी जिसके चलते स्कूल का स्टाफ और संचालक ही स्कूल में मौजूद थे। स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी चल रहा है, और क्लासरूम में दरवाजे नहीं लगे हैं। अगर स्कूल खुला होता और बच्चे वहां मौजूद होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ स्कूल के ऑफिस के अंदर आराम फरमा रहा है। और स्कूल के बाहर वन विभाग पुलिस सहित देखने वालों का मेला सा लगा हुआ है। तेंदुए को रेस्क्यू करने की तैयारी वन विभाग कर रहा है।
रेस्क्यू के दौरान वन अधिकारी पर हमला
रेस्क्यू अभियान के दौरान तेंदुए ने अचानक एक वन अधिकारी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी पीठ पर पंजे के गहरे निशान आ गए। जिसके चलते फिलहाल मुकुंदपुर से वन विभाग की टीम को बुलाया गया है। हालांकि तेंदुए ने जब वन कर्मी पर हमला किया, समय रहते अन्य अधिकारियों ने स्थिति संभाल ली, और घायल अधिकारी को प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल जिस व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला किया था उसकी शर्ट फटी और उसकी केवल खरोंच ही आई है, वह पूरी तरीके से सुरक्षित है।
मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से पहुंची टीम
वन विभाग को आशंका है कि यह तेंदुआ गुढ़, टीकर और उसके आसपास भैरव बाबा के जंगलों से भटककर यहां आ गया होगा। क्योंकि इसके पहले भी इस तरीके के मामले देखे गए हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी को सूचना दी गई, जहां से विशेषज्ञ रेस्क्यू दल को बुलाया गया। देर शाम तक तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर मुकुंदपुर सफारी ले जाने की योजना बनाई गई है।
स्कूल संचालक और वन अधिकारी की प्रतिक्रिया
स्कूल संचालक ने बताया कि जैसे ही उन्होंने तेंदुए को देखा, तुरंत हंड्रेड डायल को लगाया, पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन अधिकारी अंबुज नयन पांडे ने बताया कि तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।फिलहाल, इलाके में पुलिस बल तैनात है और आसपास के निवासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। लेकिन आसपास के लोग अपनी-अपनी छत पर मौजूद है, तेंदुआ किस तरीके से पकड़ा जाएगा हर व्यक्ति यह देखना चाहता है.
Leave a comment