Rewa Today Desk : रीवा मैं आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उलही कला ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में आमजनों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया। विधानसभा अध्यक्ष का ग्रामीणजनों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री गौतम ने कहा कि शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी, लाड़ली बहना व आयुष्मान योजना संचालित हो रही हैं जिनका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाड़ली बहना योजना में जिन महिलाओं के खाता संचालन आदि में जो कठिनाई आ रही हो उसका कैंप लगाकर निराकरण करें तथा संबंधितों को राशि का भुगतान करायें। इस अवसर पर ग्रामीणजनों ने सड़क, हैण्डपंप खनन, तथा चबूतरा निर्माण आदि से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्ण किये जाने का आश्वसन दिया। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल तिवारी ने किया। इस अवसर पर सीईओ जनपद प्रदीप दुबे, देवेन्द्र शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, उदय प्रताप सिंह उर्फ मन्टू, मन्नूलाल गुप्ता, विधानसभा के जनसंपर्क सहायक पुष्पेन्द्र गौतम एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विधानसभा ने उलही कला में ही संतोष सिंह के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की।
Leave a comment