Rewa Today Desk :पूर्व निर्माण कमेटी की उदासीनता के चलते लिया निर्णय नई कमेटी नए सिरे से करेगी निर्माण नगर में उठ रहे सवालों का जवाब देने शहीद हेमू कलाणी चौक पर मूर्ति स्थापना में हो रही लेट लतीफी और पूर्व निर्माण कमेटी की उदासीनता के चलते आगामी 23 मार्च को जनम शताब्दी के अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति धर्मपरिवार युवा शाखा के अध्यक्ष एवं सिन्धु सेना के युवा प्रदेशाध्यक्ष सुमित मॉजवानी के नेतृत्व में चौक का नवनिर्माण प्रारम्भ किया जायेगा। इसके लिये पहले पूर्व निर्माण कमेटी को 14 जनवरी तक का समय अधूरे कार्य को पूर्ण करने अवसर प्रदान किया जायेगा। यह निर्णय म0प्र0 सिन्धु सेना के संरक्षक एवं धर्मपरिवार के आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी के दिशा निर्देश पर लिया गया।

श्री मॉजवानी ने बताया कि आगामी मकर संक्रांति के अवसर पर नगर के सभी सिन्धु एवं अन्य संगठनो की बैठक बुला कर निर्माण कमेटी का विधिवत गठन किया जायेगा तथा सबकी सलाह एवं सहयोग से शहीद हेमू कालाणी जैसे राष्ट्र भक्त क्रॉन्तीकारी भारत माता के सपूत की धूमधाम के साथ मूर्ति स्थापना एवं अनावरण का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा। सिन्धु समाज प्रभावशाली तन-मन-धन से परिपूर्ण होने के बावजूद भी आज तक चौक का निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया है बल्कि पुरानी मूर्ति को भी वहां से हटा दिया गया है जिससे कई सवाल नगर में उठ रहे है।
Leave a comment