मऊगंज में मंदिर की जमीन अतिक्रमण मामले में बड़ा विवाद शुरु हो गया है। मऊगंज विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ अतिक्रमण जमीन बहल के लिए जेसीबी ले कर पहुंचे और हाईकोर्ट के स्टे के विरुद्ध अतिक्रमण उसी दिन हटाने पर अड़े रहे। जिसके बाद कलेक्टर मऊगंज एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे हिंदू मुसलमान पक्ष में जबरदस्त पथराव हुआ चारों तरफ आग जिंदाबाद के नारे लगे जिसके बाद मऊगंज में धारा BNS कि धारा 164 (पहले की धारा 144 लागू) की गई है। मऊगंज का यह मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।





आमरण अनशन से शुरू हुआ विवाद mauganj News
दरअसल, हिंदू नेता संतोष तिवारी मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर रविवार सुबह करीब 11 बजे से ही अनशन पर थे। उनका कहना था कि 9 एकड़ जमीन में से 90 फीसदी पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का कब्जा है। इसे अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना चाहिए।
जब प्रशासन ने दो दिन तक अतिक्रमण नहीं हटाया तो मंगलवार शाम करीब 4 बजे भाजपा कार्यकर्ता जेसीबी लेकर वहां पहुंच गए। थोड़ी देर बाद विधायक प्रदीप पटेल भी वहां पहुंच गए। विधायक ने कहा कि उन्हें अब प्रशासन पर भरोसा नहीं है। वे खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे।
विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने चार महीने पहले भी धरना दिया था। कलेक्टर ने आश्वासन दिया था। इससे पहले भी उन्होंने कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब सब्र का बांध टूट गया है।
Leave a comment