Rewa Today Desk : पुलिस इन दिनों कुछ ज्यादा ही सतर्क नजर आ रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है ,हर आने जाने वाहनों को पुलिस चेक कर रही है .और कुछ ना कुछ आए दिन बरामद करने में सफलता भी पा रही है. ताजा मामला मऊगंज क्षेत्र से निकलकर आया है. जहां पर मऊगंज पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी. इसी दौरान उनका एमपी 53 एल ए 0614 पिकअप छोटा हाथी वहां नजर आया.

पुलिस ने उसको रोका उसकी तलाशी ली. जिसमें 10 बंडल कंबल एक बंडल में 60 पीस इस तरीके से 6 00 कंबल बरामद करने में सफलता मिली पुलिस ने छोटा हाथी के ड्राइवर से उक्त कंबल के कागजात मांगे कागजात न मिलने पर आचार संहिता का मामला मानते हुए पुलिस ने वाहन और कंबल को जप्त कर लिया है. पुलिस कंबल की कीमत ₹3,00,000 मानकर चल रही है. छोटा हाथी की कीमत ₹6 लाख. इस तरीके से पुलिस के हाथ ₹9 लाख की सामग्री लगी है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नागेंद्र यादव. प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, रामकुमार, भास्कर, विवेक यादव, अवनीश पांडे ,धर्मराज प्रजापति, धर्मराज यादव ,और पुष्पराज बागरी, आशुतोष शुक्ला का विशेष योगदान रहा.



















































Leave a comment