मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा अगले 24 घंटे सुबह 8:00 बज कर 30 मिनट से सतना पन्ना छतरपुर शिवपुर कला में भारी से भारी बारिश हो सकती है इस बारे में रिलीफ कमिश्नर ने पत्र भी जारी कर दिया है उन्होंने कलेक्टर सतना पन्ना छतरपुर शिवपुर कला कमिश्नर चंबल सागर रीवा को पत्र लिखें भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है मौसम विभाग का मानना है सुबह 8:30 बजे से 64.5 मिली मीटर से 115.5 मिलीमीटर तक की बारिश हो सकती है यह अपने आप में काफी बड़ा आंकड़ा है अभी लोग सूरज की तपिश झेल रहे थे किसी को उम्मीद नहीं थी इतनी जल्दी बारिश होगी लेकिन यह तो तय था बारिश होगी लेकिन पहली बारिश में ही चेतावनी जारी होगी इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था रिलीफ कमिश्नर ने अपने पत्र में साफ तौर से दर्शाया है पन्ना में सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है रीवा संभाग इन दिनों लु से काँप रहा है हजारों मरीज रीवा के संजय गांधी अस्पताल जिला अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालों में इसी समस्या के देखे जा रहे हैं वही रीवा से महज 50 किलोमीटर दूर भारी बारिश की चेतावनी माना जा सकता है रीवा में भी जल्द ही तेज बारिश हो सकती है फिलहाल सतना पन्ना छतरपुर शिवपुर कला के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है मौसम विभाग मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं मौसम विभाग की भविष्यवाणियां इन दिनों लगभग सटीक होती हैं अगर यह भविष्यवाणी सटीक हुई तो 64.5 मिली मीटर से 115.5 मिलीमीटर की बारिश काफी ज्यादा होती है वह भी केवल 24 घंटे में मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से चारों जिलों के कलेक्टर सतर्क हो जाएंगे जैसे ही उनको लेटर मिलेगा यह माना जा रहा है सब सतर्क हो जाएंगे कल का दिन बारिश का पहला दिन ऐसे में धुआंधार बारिश किस तरीके से संभालेगा जिला प्रशासन इन चार जिलों को देखने लायक होगा हमारी भी नजर मौसम पर लगातार बनी रहेगी हम आप पर ताजा अपडेट लेकर आते रहेंगे हाजिर होते रहेंगे जैसे समय रहते आप अपना ध्यान रख सके अपना बचाव कर सकें
Leave a comment