Friday , 11 July 2025
    mitchell marsh ने World Cup trophy की बेअदबी की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर खींचाई फोटो चारों तरफ हो रही आलोचना
    Active NewsBreakingCRICKETInternationalखेलरीवा टुडे

    Rewa Today : mitchell marsh ने World Cup trophy की बेअदबी की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर खींचाई फोटो चारों तरफ हो रही आलोचना

    Mitchell Marsh disrespected the World Cup trophy by placing his foot on the trophy, getting criticized all around.

    Rewa Today Desk : ऑस्ट्रेलिया ने बीती रात भारत को वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में हराकर छठवीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता. भारत खिताब का प्रबल दावेदार था. भारत में पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा था, लेकिन भारत की पूरी टीम अंतिम मैच में लड़खड़ा गई. बाल और बैट से बेहतर प्रदर्शन न होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को आसानी से जीत ले गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकट से पराजित कर दिया फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे ऑस्ट्रेलिया के प्रारंभिक बल्लेबाज ट्रेविस है जिन्होंने 120 गेंद में 137 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने चार छक्के 15 चौके लगाए.


    इसके पूर्व आस्ट्रेलिया ने कब-कब जीती ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया इसके पूर्व पांच बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका था. पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में ट्रॉफी पर कब्जा किया, उसके बाद 1999 फिर 2003 के बाद 2007 के बाद 2015 में 2015 के बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप क्रिकेट का खिताब जीतने में कामयाब रहा. इस तरीके से ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम जिसने ट्रॉफी पर छह बार कब्जा किया है.

    2023 वर्ल्ड कप में बैट और बल्ले से किसका रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

    कल समाप्त हुए वर्ल्ड कप क्रिकेट की बात की जाए तो भारत के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. बल्ले से बात की जाए तो विराट कोहली वर्ल्ड कप प्लेयर का टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने. इसके पूर्व सचिन तेंदुलकर 2003 युवराज सिंह 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके थे. विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं गेंद से प्रदर्शन की बात की जाए तो शुरू के मैच में टीम में जगह न बनने वाले मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किये. विराट के बल्ले से 765 रन आए इसके पूर्व सचिन तेंदुलकर ने 2003 में 673 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाज और भारतीय बल्लेबाज पूरे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले तक शानदार प्रदर्शन करते रहे. लेकिन अंतिम लम्हे में टीम लड़खड़ाई नतीजा एक मैच में पराजय वर्ल्ड कप हाथ से गया.


    ऑस्ट्रेलिया की सफलता में मार्श का घटिया कारनामा

    ऑस्ट्रेलिया की सफलता में ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने ऐसा काम कर दिया जिसको लेकर पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलिया की बदनामी हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्श ने एक छक्के एक चौके की मदद से 15 गेन्द में 15 रन बनाए. दो ओवर में पांच रन दिए. गेंद और बल्ले से दोनों से फेल इस खिलाड़ी ने जिस तरीके से सोफे में बैठकर ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर फोटो खींचाई उसको लेकर चारों तरफ पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की और मार्श की जमकर आलोचना हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तोहीन की है. सोशल मीडिया में यह फोटो जमकर वायरल हो रही है. माना जा सकता है, ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी मिशेल मार्श की वजह से ऑस्ट्रेलिया की चारों ओर बदनामी हो रही है. वर्ल्ड कप जीतने का खिताब का जश्न कुछ कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    Caring for your car in the summer: simple and effective tips
    Active NewsInternational

    गर्मी में अपनी कार की देखभाल: सरल और प्रभावी टिप्स

    Rewa Today Desk: गर्मी का मौसम आते ही हमारी कारों को खास...