Rewa Today Desk मध्य प्रदेश के किसानों को पिछले साल के मुकाबले इस बार 125 रुपए ज्यादा मिलेंगे. सरकार का यह फैसला किसानों के हित में काफी बड़ा फैसला माना जा सकता है. मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि, वह इस साल किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गये गेहूँ के बदले में, 125 रूपये प्रति क्विंटल का बोनस देगी. इसका सीधा सा अर्थ है, किसान एक कुंटल में 125 रुपए ज्यादा पाएगा. अगर वह 100 कुंटल गेहूं बेचता है, तो उसे 12, 500 रुपए का पिछले साल के मुकाबले अतिरिक्त फायदा होने वाला है. राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर, किसानों में बेहद उत्साह है. उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि, मध्य प्रदेश का किसान ज्यादातर गेहूं का ही उत्पादन करता है. जिसके चलते प्रदेश के ज्यादातर किसानों को, सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ मिलने वाला है.
पंजीयन कार्य हुआ प्रारंभ
राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये प्रदेश मे पंजीयन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक है. किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे. पंजीयन के लिये ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है. गेहूँ उपार्जन के लिये समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150 रूपये प्रति क्विंटल अधिक है.
इस वर्ष गेहूं का उत्पादन ज्यादा होने की संभावना
जिस तरीके से प्रदेश में इस समय मौसम का हाल है, उसको देखकर साफ तौर से माना जा सकता है, पूरे प्रदेश में इस साल गेहूं का बंपर उत्पादन होने जा रहा है. इस साल किसान ने समय पर अपने खेतों में गेहूं बो दिया था, समय पर उसको खाद बीज मिल गया था. वहीं दूसरी और मौसम भी मेहरबान रहा, किसान को जब भी पानी की जरूरत हुई, ऊपर वाले ने बारिश कर दी. जिसके चलते किसानों के खेत में गेहूं की फसल लहलाहाने लगी है. माना जा रहा है इस साल प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले, गेहूं की फसल ज्यादा होगी. इसका सीधा सा अर्थ है, गेहूं की फसल ज्यादा होना, पिछले साल के मुकाबले किसानों को ज्यादा लाभ होना, फिलहाल निश्चित मानकर चला जा रहा है.
Leave a comment