Rewa Today Desk: राष्ट्रीय मतदाता दिवस का 15वां आयोजन 25 जनवरी को जिलेभर में धूमधाम से किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय सभागार में सुबह 11 बजे होगा।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरण: कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) दिए जाएंगे।
सम्मान समारोह: मतदाता सूची संशोधन और निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिताएं: शिक्षण संस्थानों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम जिले के हर मतदान केंद्र पर भी आयोजित किए जाएंगे।
शिक्षण संस्थानों का समन्वय: संस्थानों के प्राचार्यों को जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a comment