Friday , 11 July 2025
    Active NewsIndia

    स्वाद में नई शुरुआत बिंद्रा बाजार में रियांश चाइनीज रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन

    New beginning in taste, grand opening of Riyansh Chinese restaurant in Bindra Bazaar

    Rewa Today Desk :आजमगढ़ के बिंद्रा बाजार की शहर की व्यस्त गलियों में एक नई चमक और खुशबू बिखर चुकी है। रियांश चाइनीस रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ, जो बिंद्रा बाजार आज़मी एजेंसी के बगल में मेहनगर रोड पर स्थित है जो स्वाद और माहौल का एक अनोखा मेल लेकर आया है। इस विशेष अवसर पर स्थानीय गणमान्य जिला पंचायत प्रत्याशी जितेंद्र जयसवार व वर्तमान प्रधान के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया जिसमें दुकान के मालिक बृजेश कुमार व उनके दोस्त मित्र, खाद्य प्रेमियों, और मीडिया का जमावड़ा लगा।

    भव्य उद्घाटन समारोह

    रेस्टोरेंट का उद्घाटन पारंपरिक चीनी रिवाजों के साथ किया गया। लाल और सुनहरे रंग के सजावट ने जगह को और आकर्षक बना दिया। रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को प्रामाणिक चाइनीस स्वाद और अनुभव प्रदान करना है।


    रेस्टोरेंट की खासियत

    रियाँश चाइनीस रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट डिशेज के साथ-साथ सुखद माहौल भी ग्राहकों का मन मोह लेगा। यहां के प्रमुख व्यंजन जैसे मंचूरियन, चिली गार्लिक नूडल्स, हॉट एंड सॉर सूप, और तमाम फास्ट फूड व चाइनीस शेफ द्वारा तैयार किया जाता है। मेन्यू में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।

    ग्राहकों का उत्साह

    रेस्टोरेंट के पहले दिन ही ग्राहकों का उत्साह देखने लायक था। परिवार, दोस्त, और युवा वर्ग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे और खाने का आनंद लिया। कई ग्राहकों ने स्वाद और सजावट की सराहना की।
    रेस्टोरेंट के मालिक, बृजेश कुमार, ने अपने अनुभव और जुनून को इस रेस्टोरेंट में उतारा है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग सिर्फ खाने ही नहीं, बल्कि यहां एक यादगार अनुभव के लिए आएं।”

    भविष्य की योजना

    रेस्टोरेंट आने वाले दिनों में कई ऑफर्स और फूड फेस्टिवल का आयोजन करेगा, जिसमें चाइनीस खाने के अनोखे स्वाद का प्रदर्शन किया जाएगा। इस भव्य उद्घाटन में दीपक भारती, राहुल कुमार, ऋषि राज, संदीप कुमार गौतम, महेश कुमार, राकेश कुमार, डॉ अजीत कुमार, सुनील कुमार, विपिन, सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

    आजमगढ़ से दीपक भारती की रिपोर्ट

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...