रीवा टुडे डेस्क: 2024 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ, मतदान, प्रशिक्षण, ज़ोनिंग, सेक्टर आवंटन और मतगणना जैसे विभिन्न चुनाव कर्तव्यों के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रतिभा पाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने और किसी भी व्यवधान से बचने के लिए अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चिकित्सा आपात स्थिति को छोड़कर किसी भी प्रकार की छुट्टी लेने पर रोक है।

जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का अवकाश आवेदन जिलाधिकारी की अनुशंसा के साथ निर्वाचन कार्यालय में जमा किया जायेगा. समस्त द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश आवेदन पत्र सहायक कलेक्टर (विकास) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत किये जायेंगे, जो अवकाश स्वीकृत करने हेतु उत्तरदायी होंगे। प्रथम श्रेणी के अधिकारियों के अवकाश आवेदन पत्र सहायक कलेक्टर (विकास) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसे अंतिम अनुमोदन हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। सीधे प्रस्तुत अवकाश आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
Leave a comment