Rewa Today Desk :रीवा में व्यापारियों का नव वर्ष मिलन पिछले 19 साल से मनाया जा रहा है, इस साल भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया .इस मौके पर तमाम व्यापारी परिवार सहित एकत्र हुए इस बार की थीम थी सब जुड़े .सब बड़े एक सोच आगे की ओर योजना के संचालक के. के गुप्ता रहे. जिनके द्वारा व्यापारियों को जोड़ने का एक अच्छा अवसर दिया जा रहा है. उनके साथ श्रीमती आरती के के गुप्ता ने अपने शब्दों से मंच को सम्बोधित करते हुए सभी से साथ आने की अपील की, इस दौरान इस योजना में जुड़े सभी सदस्यों एवं मातृशक्ति का सम्मान हुआ,

पहली कड़ी में बंदना गुप्ता, रूबी गुप्ता , सुनीता गुप्ता, पूजा गुप्ता , दीपिका गुप्ता, निर्मला गुप्ता, बिमला गुप्ता ,एवं दूसरी कड़ी में संतोष अग्रवाल , बृज किशोर गुप्ता, आकाश अग्रवाल , शैलेंद्र गुप्ता, वेंकटेश गुप्ता, गुलाब गुप्ता , चिरौजीलाल गुप्ता , अखिल गुप्ता , विजय गुप्ता ,नारेंद्र गुप्ता , अंकुश गुप्ता, विजय गुप्ता, रवि गुप्ता, राकेश गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, राजकुमार गुप्ता , अनिल केसरी, बृजेश गुप्ता ,ओंकार गुप्ता, धीरज यादव, मनीष जैसवाल , शरद केसरी, अशोक साहू ,बृजेश गुप्ता , कृष्णा गुप्ता ,मनोज गुप्ता, पंकज गुप्ता, पवन बाजपेई , पप्पू गुप्ता . राजेश गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, चंदन कछवाहा , ओम नारायण गुप्ता , शंकर गुप्ता, अनिरुद्ध साहू , आशुतोष गुप्ता विनोद गुप्ता गोलू राजकुमार तामृकार, वंशी लाल साहू, संजय गुप्ता , आशीष गुप्ता, राजेश गुप्ता, नितिन राजपाल , धर्मेंद्र जैन, संतोष गुप्ता, संदीप गुप्ता, जे पी गुप्ता, रामजी गुप्ता, रामपाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता ,सागर गुप्ता ज, सुनील गुप्ता ज, सुमित गुप्ता , आशीष गुप्ता, अनुज जैन, दिवाकर साहू , सत्यनारायण गुप्ता, सुमित गुप्ता , राजीव गुप्ता ,रावेन्द्र गुप्ता , सुनील केसरी , प्रिंस पुरवार ,नरेश कछवाहा , केशव गुप्ता ,मोहित गुप्ता जीतू गुप्ता , धीरु साहू, राजू गुप्ता, मुन्नू गुप्ता , दीपक गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, दौलत कछवाहा, बल्लू गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता ,राजेश गुप्ता , सिरमौर से विशाल गुप्ता , विजय सानी, मनगवा से जे पी गुप्ता , नरेंद्र गुप्ता, शिवेन्द्र गुप्ता, मऊगंज से प्रमोद गुप्ता, सिताराम गुप्ता , जवाहर गुप्ता, हनुमना से शैलजा गुप्ता गंगेव से अंकित गुप्ता, संतोष गुप्ता , गुढ से दुर्गेश गुप्ता, रजनीश गुप्ता , गोविंदगढ़ से रामजी गुप्ता ,राजा गुप्ता, सोनू गुप्ता, रघुनाथ गंज से डबलू गुप्ता, गिरजा गुप्ता, पिंटू गुप्ता, बनवारी गुप्ता, एवं काफी संख्या मे व्यापारियो ने मिलकर नव वर्ष बडे ही हर्ष और उल्लास से मनाया.
Leave a comment