रीवा मैं डेंगू जैसी बीमारी ना फैले इसको लेकर शासन स्तर पर प्रयास प्रारंभ हो गए हैं. शासन ने तय किया है जुलाई माह को डेंगू नियंत्रण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव ने डेंगू के नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर जनित बीमारी है। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। घरों के आसपास कूलर, पुराने टायर, टूटे बर्तनों आदि में पानी जमा न होने दें। इस संबंध में लोगों को लगातार जागरूक करें। नगर निगम के सहयोग से जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मचारी कार्यालयों तथा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर पानी के जमाव न करने के संबंध में समझाइश दें। यदि किसी कार्यालय में कूलर अथवा अन्य पात्रों में मच्छरों के लार्वा पाए जाएं तो समुचित कार्यवाही करें। शहर के प्रमुख स्थलों पर मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के उपायों का प्रचार प्रसार करें। लार्वा सर्वेक्षण का कार्य प्राथमिकता से करें। बैठक में सभी मलेरिया निरीक्षक उपस्थित रहे।
Leave a comment